कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
1.34 साल की उम्र में बनीं प्रधानमंत्री
साल 2019 में सना मरीन फिनलैंड की प्रधानमंत्री चुनी गईं. उस वक्त वह फिनलैंड और पूरी दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं और इतिहास रच दिया. वह फिनलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. उनकी सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ने चुनाव में जीत के बाद उन्हें यह पद संभालने की जिम्मेदारी दी. प्रधानमंत्री बनने से पहले सना मरीन 2015 में पहली बार सांसद चुनी गई थीं.
2.समलैंगिक पैरेंट्स की बेटी हैं सना मरीन
सना मरीन सिर्फ़ अपनी उम्र की वजह से ही चर्चित नहीं हैं. उनकी परवरिश ऐसे परिवार में हुई है जो हर बंधन को तोड़ता है. उनकी मां ने एक महिला से शादी की है. यानी सना मरीन एक लेस्बियन कपल की बेटी हैं. सना अपने परिवार और परवरिश के बारे में पूरे आत्मविश्वास से बात करती हैं. उन्होंने यह साबित करके दिखाया है कि इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
3.बेकरी में नौकरी से लेकर प्रधानमंत्री तक
राजनीति में आने से पहले सना मरीन एक बेकरी में काम करती थीं. कहा जाता है कि सना अपने परिवार की पहली शख्स थीं जो पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटी गईं. सना मरीन अभी तक अविवाहित हैं लेकिन वह अपने पार्टनर के साथ एक बेटी की मां हैं. ब्रेस्टफीडिंग की तस्वीरों की वजह से भी सना मरीन काफी चर्चा में रही हैं.
4.बिंदास लाइफ के लिए मशहूर और बदनाम हैं सना
सना मरीन अपनी बिंदास लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. एक वर्ग उनकी इन्हीं बातों के लिए उन्हें पसंद करता है तो दूसरा रूढ़िवादी वर्ग उनकी आलोचना करता है. सना ऐसी नेता हैं जो राजनीति के साथ-साथ म्यूजिक कॉन्सर्ट और क्लब में भी जाती हैं और जमकर पार्टी करती हैं. ऐसी ही एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है. उनके विरोधी कहते हैं कि सना प्रशासन चलाने से ज्यादा पार्टी करने में व्यस्त रहती हैं.
5.यूक्रेन के साथ खड़े होकर दिखाई ताकत
रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ तो फिनलैंड ने भी NATO की सदस्यता लेने का ऐलान कर दिया. सना मरीन की अगुवाई में फिनलैंड ने कहा कि वह रूस की धमकियों से डरने वाला नहीं हैं. सना मरीन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने भी गईं और वार जोन में सैनिकों के बीच भी गईं और उनका हौसला बढ़ाया.