कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
सीरिया में लंबे समय से शिया और सुन्नी तबकों के बीच एक संघर्ष चला आ रहा है. सुन्नी अक्सर असद पर सुन्नी विरोधी होने का आरोप लगाते आए हैं.
सीरिया में कई दशकों से चले आ रहे असद शासन का अंत हो चुका है. बशर अल असद सरकार का तख्तापलट हो चुका है. बावजूद इसे गृहयुद्ध और हिंसा का माहौल अभी भई व्याप्त है. सीरिया के बड़े शहर और अधिकतर इलाके बागी जेहादियों के कब्जे में आ चुके हैं. बाग़ी गुटों को की अगुवाई जेहादी संगठन आल शाम कर रहा है. इस संगठन के सरबरा अल जुलनी हैं. सीरिया में हुए गृहयुद्ध और तख्तापलट के पीछे शिया-सुन्नी विवाद का भी अहम रोल रहा है.
सीरिया में तख्तापल्ट और शिया-सुन्नी विवाद
दरअसल सीरिया के पूर्व शासक बशर अल-असद शिया तबके से आते हैं. वहीं देश में सुन्नी बहुमत में हैं. असद परिवार सीरिया में पिछले 4-5 दशकों से सत्ता में काबिज थे. सीरिया में शियाओं की आबादी क़रीब 20% के है. वहीं सुन्नियों की आबादी करीब 75% है. असद परिवार के शिया होने की वजह से ही शिया बहुल देश ईरान का उनको पूरा समर्थन प्राप्त रहा. वहीं सुन्नी इस्लाम को मानने वाले देश सऊदी और दूसरे बड़े देश असद शासन के खिलाफ थे. असद का झुकाव रूस की तरफ होने की वजह से अमेरिका और पश्चिमी देशों का समर्थन उन्हें हासिल नहीं रहा था.
सुन्नी तबके से बागी गुटों और जोलानी का नाता
सीरिया में लंबे समय से शिया और सुन्नी तबकों के बीच एक संघर्ष चला आ रहा है. सुन्नी अक्सर असद पर सुन्नी विरोधी होने का आरोप लगाते आए हैं. यही वजह रही कि सुन्नियों की इतनी बड़ी आबादी का प्रतिरोध असद बिना किसी बाहरी मदद के नहीं झेल सके, और उन्हें मुल्क छोड़कर जाना पड़ा. वहीं बाग़ी गुट और अल शाम सुन्नी वादी संगठन है. उसके मुखिया और इस वक्त सीरिया के नेता अल जोलानी खुद सुन्नी तबके से आते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.