कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
पाकिस्तान में जाकिर नायक की ओर से महिलाओं और गैर-मुस्लिमों को लेकर की गई अभद्र टिप्पणियों की वजह से दुनियाभर में उसकी जमकर आलोचना हो रही है. इसी क्रम में पाकिस्तान के धार्मिक नेता की तरफ से जाकिर के खिलाफ वहां के राष्ट्रपति के पास शिकायत की गई है. साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
जाकिर नायक पिछले दिनों पाकिस्तान के दौरे पर पाकिस्तान गया हुआ था. पाकिस्तान जाते ही उसका जमकर स्वागत किया गया. वहां के पीएम तक उसके साथ मंच साझा कर रहे थे. शुरु-शुरु में तो उसकी पाकिस्तान में खूब मेहमानबाजी हुई. उसके भड़काऊ बयानों की वजह से जाते-जाते पाकिस्तान में उसकी खूब फजीहत हुई. महिलाओं और गैर-मुस्लिम लोगों को लेकर की गई उसकी टिप्पणियों की वजह से दुनियाभर में उसकी जमकर आलोचना हुई. इसी क्रम में पाकिस्तान के धार्मिक नेता की तरफ से जाकिर के खिलाफ वहां के राष्ट्रपति के पास शिकायत की गई है. साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
खत में क्या सब लिखा है?
दरअसल चर्च के प्रेसिडेंट बिशप रेवरेंड आजाद मार्शल की ओर से राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को एक खत लिखा गया है. इस खत में लिखा है 'इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने ईसाई धर्म के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है. इससे ईसाई समुदाय के लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है.' मार्शल की तरफ से लिखे गए खत में इस बात का भी जिक्र है कि 'जाकिर नाइक के भाषण से ईसाई तबके के भीतर गहरी निराशा और आक्रोश है.' साथ ही कहा गया है कि 'नाइक की ओर से ईसाई धर्म की सच्चाई पर प्रश्न किए गए हैं, और उनकी पवित्रता पर भी सवाल उठाए गए हैं. उनकी धार्मिक पुस्तकों को गलत बताया गया है, साथ ही पादरियों और दूसरे ईसाई विद्वान समेत बाकी की उनकी धार्मिक मान्यताओं को झुठलाया गया है.'
सरकार से की कड़ी कार्रवाई का अनुरोध
बिशप रेवरेंड आजाद मार्शल की ओर से पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सरकार से अनुरोध किया गया है कि इस तरह की घटनाओं को प्रतिबंधिक करें, और ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने इस बात को लेकर भी रोष जाताया कि ऐसी चीजें सरकारी समर्थन में की जा रही है. खत में इस पर भी बात की गई है कि नायक के इवेंट में ईसाई पादरियों और विद्वानों को सवालों का उत्तर देने का अवसर नहीं प्रदान किया गया.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.