कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Operation Sindoor Masood Azhar: ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के परिवार और संगठन के कुल 14 लोग मारे गए हैं. परिवार के सदस्यों की मौत के बाद अब यह खूंखार आतंकी खून के आंसू रो रहा है.
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की जवाबी कार्रवाई में भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर ने एक बयान जारी करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि की है. उसकी ओर से जारी बयान में कहा गया कि बहावलपुर में सुभानअल्लाह जामा मस्जिद पर हुए हमले में उसके परिवार के लोग मारे गए हैं. अपने परिवार के सदस्यों के मारे जाने के बाद आतंक के सरगना ने रोते-बिसूरते एक बयान जारी किया है जिसमें उसने कहा कि इससे अच्छा होता कि मैं भी मर जाता. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में मसूद के परिवार के 10 लोग और उसके 4 करीबी संगठन सदस्य मारे गए हैं. इसमें उसकी पत्नी, बेटा और बहू भी शामिल हैं.
पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद परिसर पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की है. इस परिसर में दशकों से आतंकी रह रहे थे और यहां से दहशतगर्दी के कई मिशन अंजाम देने का काम किया गया है. मसूद अजहर ने हमले में अपने परिवार के सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि की है. आतंकी वारदातों को अंजाम देकर निर्दोष लोगों का हत्यारा मसूद अजहर आज अपने परिवार के सदस्यों के मारे जाने पर खून के आंसू रो रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में जैश सरगना की पत्नी, बेटे और बहू के अलावा उसकी बड़ी बहन और बहनोई, अजहर का भतीजा और उसके परिवार के पांच बच्चे भी मारे गए हैं. इस हमले में उसके संगठन के कुछ बेहद भरोसेमंद सहयोगी भी मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कितने अंदर तक घुसी एयरफोर्स, जानें कैसे वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को कर दिया ध्वस्त
पाकिस्तान की मीडिया में चल रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि कि बहावलपुर के मसूद अजहर के मदरसे मरकज सुभानअल्लाह पर भारतीय सेना ने 4 एयर स्ट्राइक की हैं. इसमें यह पूरा परिसर तबाह हो गया है और इस हमले में परिसर में मौजूद 14 लोग मारे गए हैं. यह मदरसा जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल हेडवक्वार्टर भी था. बताया जा रहा है कि पिछले 3 दशक से आतंकियों की ट्रेनिंग भी इस मदरसे परिसर में हो रही थी.
यह भी पढ़ें: इतनी दुर्गति के बाद भी मानने को तैयार नहीं पाकिस्तान, झूठे दावे कर फैला रहा ऐसा भ्रम, जानें इसकी सच्चाई
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से