कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
ट्रेंडिंग
Air India News: इससे पहले बेंगलुरु और अमृतसर में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें यात्रियों को छोड़कर विमान समय से पहले उड़ गए.
डीएनए हिंदी: पिछले कुछ समय से यात्रियों के दुर्व्यवहार के कारण गलत वजह से चर्चा में फंसी एअर इंडिया (Air India) अब एक नए विवाद में फंस गई है. एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान अपने तय समय से करीब 12 घंटे पहले ही उड़ान भर गया. इससे 20 यात्री एयरपोर्ट पर ही छू गए. हालांकि कंपनी का दावा है कि उन्होंने टाइम बदलने की जानकारी दी थी, लेकिन यात्रियों ने ऐसी कोई जानकारी मिलने से इनकार किया है.
आंध्र प्रदेश का है मामला, टिकट पर लिखे समय से पहुंचे थे यात्री
यह मामला आंध्र प्रदेश के विजयनगर स्थित गन्नवरम एयरपोर्ट का है, जहां से बुधवार दोपहर 1.10 बजे एअर इंडिया एक्सप्रेस की विजयनगर से कुवैत जाने वाली फ्लाइट को उड़ान भरनी थी. यात्रियों को मिले टिकट पर भी दिन के 1.10 बजे का ही फ्लाइट टाइम लिखा हुआ था, लेकिन जब 20 यात्री बुधवार दोपहर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इस विमान के करीब 12 घंटे पहले यानी मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में 1.10 बजे ही उड़ान भरने की जानकारी मिली. इसके चलते इन 20 यात्रियों की फ्लाइट छूट गई.
बुकिंग वेबसाइट को दी थी टाइम में बदलाव की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एअर इंडिया ने फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव की जानकारी दी थी. यह जानकारी यात्रियों को भेजने के साथ ही टिकट बुक करने वाली वेबसाइट को भी दी गई थी ताकि वह भी यात्रियों को अपडेट कर सके. हालांकि जिन यात्रियों की फ्लाइट छूटी है, उन्होंने ऐसी कोई भी जानकारी मिलने से इनकार किया है.
बेंगलुरु और अमृतसर में भी हुई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर समय से पहले उड़ान भरने का वाकया बेंगलुरु और अमृतसर के एयरपोर्ट पर भी सामने आ चुका है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट (Go First) कंपनी का विमान उस समय दिल्ली के लिए उड़ गया था, जब उसमें सवार होने वाले 50 से ज्यादा यात्री एयरपोर्ट बिल्डिंग से चेक-इन करने के बाद बस में बैठकर फ्लाइट की तरफ आ रहे थे. इसी तरह अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी 18 जनवरी, 2023 को स्कूट एयरलाइंस की अमृतसर-सिंगापुर फ्लाइट तय समय से 5 घंटे पहले उड़ गई थी. इससे करीब 35 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.