कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
ट्रेंडिंग
सुमित तिवारी | May 17, 2025, 08:03 PM IST
1.100,000,000 डॉलर का खर्च
खबरों के मुताबिक हम जिस पार्टी की बात कर रहे हैं उसमें 100,000,000 डॉलर का खर्च आया था. इस पार्टी को ईरान के राजामोहम्मद रजा शाह ने 54 साल पहले दिया था. ये पार्टी पर्शियन साम्राज्य के 2500 साल पूरे होने की खुशी में दी गई थी.
2.65 देशों के लोग
इस शानदार पार्टी में करीब 65 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था. इस पार्टी की एक और खास बात है कि इन 65 देशों के मेहमानों के लिए करीब 18 टन खाना बनवाया गया था.
3.180 वेटर
इस खाने को परोसने के लिए 180 वेटरों की व्यवस्था की गई थी. इतना ही नहीं इस पार्टी के लिए 25000 शराब की बोतल मंगाई गई थी. इस आयोजन के लिए रेगिस्तान में तंबू का एक शहर बना दिया गया था.
4.दुनिया की सबसे महंगी पार्टी
इस पार्टी की तैयारी करने में पूरा 1 साल का समय लगा था. सामान लाने ले जाने के लिए 100 से ज्यादा प्लेन और 40 ट्रकों का इस्तेमाल किया गया था. इसी वजह से इसको दुनिया की सबसे महंगी पार्टी माना जाता है.
5.जनता थी असंतुष्ट
इस जश्न का आयोजन 1971 में किया गया था. इस पार्टी में महिलाएं वेस्टर्न कपड़े पहनती थी. जो की इस्लामिक परंपरा के खिलाफ था. इसलिए इस पार्टी से ईरान जनता असंतुष्ट थी.