कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
स्पोर्ट्स
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Feb 21, 2023, 04:56 PM IST
1.Lauren Bell Breaks Shoaib Akhtar Record
क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. अब इंग्लैंड की ही लॉरेन बेल ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
2.Lauren Bell Against India
लॉरेन बेल ने भारत की स्मृति मंधाना के खिलाफ रिकॉर्ड स्पीड से गेंद डाली है. खास बात यह भी है कि टी20 क्रिकेट में उन्होंने पिछले साल सितंबर में डेब्यू किया था और अपना डेब्यू मैच भी भारत के ही खिलाफ खेला था.
3.Lauren Bell Insta Post
लॉरेन बेल यूं तो फास्ट बॉलर हैं लेकिन उन्हें दूसरे स्पोर्ट्स का भी काफी शौक है. सोशल मीडिया पर उन्होंने फुटबॉल, स्विमिंग की भी कई तस्वीरें लगाई हैं. साथ ही ऐसा लगता है कि उन्हें क्रिकेट ही नहीं बाकी खेलों में भी काफी दिलचस्पी है.
4.Lauren Bell Dimples
लॉरेन बेल काफी खूबसूरत हैं और उनके डिंपल की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती है. फैंस उनके डिंपल की काफी तारीफ करते हैं और उनके इंस्टा कमेंट देखें तो फैंस लगातार उनकी खूबसूरती की भी तारीफ करते हैं.
5.Lauren Bell Hot Pics
लॉरेन बेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 77 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह इंस्टाग्राम पर क्रिकेट प्रैक्टिस, इंटरव्यू के साथ अपने वेकेशन की भी तस्वीरें डालती हैं.
6.Lauren Bell Career
लॉरेन बेल अभी 22 साल की हैं और उनका करियर भी काफी छोटा है. उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें 2 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे और 8 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. करियर के लिहाज से देखें तो उन्हें अभी लंबी दूरी तय करनी है.