कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
स्पोर्ट्स
RR vs KKR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसे केकेआर ने 8 विकेट से जीत लिया है. केकेआर ने 17.3 ओवर में ही 152 रनों के टारगेट को चेज कर दिया. इसी के साथ केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच भी जीत लिया है. लेकिन राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना है. इस मैच में केकेआर के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद दमदार पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई है. कोलकाता ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में अपना दमखम दिखाया है.
क्विंटन डिकॉक ने राजस्थान के खिलाफ 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 61 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रनों की पारी खेली. हालांकि वो अपने शतक से चूंक गए. लेकिन उन्होंने अपनी इस दमदार पारी के बदौलत टीम को एकतरफा जीत दिला दी है. केकेआर ने इस सीजन में जीत का खाता भी खोल दिया है. डिकॉक पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे. लेकिन इस बार उन्होंने अपने अनुभव का पूरा जोर दिखाया है.
आरआर ने 152 रनों का टारगेट केकेआर के सामने रखा था, जिसे कोलकाता ने 17.3 ओवरों में ही चेज कर दिया और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. टीम के लिए मोईन अली 5, अजिंक्य रहाणे 18 रन बना सके. जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों नें नाबाद 22 रनों की पारी खेली और क्रीज पर क्विंटन डिकॉक का साथ दिया.
राजस्थान के खिलाफ कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट चटकाए हैं. वहीं स्पेंसर जॉनसन ने 1 विकेट लिया. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए वानिंदु हसरंगा 1 विकेट ले सके. जबकि केकेआर के एक बल्लेबाज को तीक्षणा और रियान ने मिलकर रन आउट किया.
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे बड़ी 33 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल 29, रियान पराग 25, जोफ्रा आर्चर 16, संजू सैमसन 13, नीतीश राणा 8, वानिंदु हसरंगा 4, शुभम दुबे 9, शिमरोन हेटमायर 7, महीश तीक्षणा नाबाद 1 और तुषार देशपांडे नाबाद 2 रन बना सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.