कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
स्पोर्ट्स
Mohammad Kaif video: मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखा दिया है कि 2004 से लेकर 2022 तक कैफ जरा भी नहीं बदले हैं
डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के ऑल टाइम बेस्ट फील्डर और क्रीज से बाहर निकलकर शॉट मारने वाले मोहम्मद कैफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कैफ ने 2022 में दोबारा से 2004 के उस पल की याद दिला दी है, जब उन्होंने शोएब अख्तर से पंगा लिया था. 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में शोएब अख्तर बॉलिंग कर रहे थे और कैफ बैटिंग. जब शोएब लंबा रनअप लेकर गेंद फेंकने पहुंचे तो कैफ शॉट लगाने के लिए क्रीज से काफी बाहर निकल आए. कैफ को इतना बाहर निकलता देख अख्तर ने बॉल नहीं डाली और दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई. ये वीडियो आज भी वायरल होता है.
2022 में कैफ ने फिर से वही यादें ताजा कर दी हैं. उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में ठीक उसी तरह क्रीज से निकलकर शॉट लगाया है और गेंद बाउंड्री के बाहर पहुंचा दी. कैफ ने खुद अपने सोशल मीडिया हैडल पर वीडियो शेयर कर लोगों को 2004 और 2022 वाले अपने रूप को दिखाया है. वीडियो में एक तरफ 2004 का नजारा है तो दूसरी ओर 2022 वाले शॉट का. कैफ ने वीडियो शेयर करते हुए बड़ा ही मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने मजाक में कहा है कि वॉकिंग हेल्थ के लिए अच्छी होती है. कभी भी चलना ना छोड़ें. इलाहाबाद वाले क्रिकेट ऐसे ही खेलते हैं. लीजेंड्स लीग में छोरा गंगा किनारे वाला.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच फ्री में देखना है? यहां है काम की सारी जानकारी
कैफ का ये ट्वीट वायरल हो गया है. लोग इसपर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि कैफ ने इलाहाबाद का नाम रौशन किया है तो कोई उनके मजे लेते हुए कह रहा है कि अगली गेंद पर आपके साथ क्या हुआ था उसका वीडियो भी डालिए.
Walking is good for health!! #never stop walking. Allahabad wale cricket aise hi khelte hain. #chora ganga kinare wala @llct20 pic.twitter.com/YKeN0Tfeqi
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 3, 2022
लीजेंड्स लीग में कैफ के साथ टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, इरफान पठान और यूसुफ पठान भी शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.