कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
स्पोर्ट्स
ICC Men's T20 World Cup 2024:जून में खेला जाएगा 2024 टी20 वर्ल्ड कप. वेस्टइंडीज और यूएसए के हाथ में मेजबानी.
डीएनए हिंदी: 2024 टी20 वर्ल्ड कप अब से 6 महीने ही दूर है. वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की सह मेजबानी में खेला जाने वाला यह ग्लोबल टूर्नामेंट 4 जून से शुरू होगा. जिसमें कुल 20 टीमें शामिल होंगी. यह पहला मौका है, जब किसी आईसीसी इवेंट में टीमों की संख्या इतनी ज्यादा है. यूएएस पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. वहीं वेस्टइंडीज में तीसरी बार मेंस वर्ल्ड कप होने जा रहा है. इससे पहले 2007 में ODI वर्ल्ड कप और 2010 में टी20 वर्ल्ड कप कैरेबियन में आयोजित हो चुका है.
यह भी पढ़ें: अश्विन ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर किया बड़ा खुलासा, जॉर्ज बेली ने पारी ब्रेक के दौरान कही थी बड़ी बात
ये टीमें होंगी शामिल
इस टूर्नामेंट के लिए 18 टीमें तय हो चुकी हैं. वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमों ने मेजबान होने के नाते ऑटोमेटिक जगह हासिल की. वहीं 2021 टी20 वर्ल्डकप में टॉप-8 में रहने वाली टीमें भी पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. ये आठ टीमें हैं: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड. भारत, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका. इनके बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश, अगली दो हाईएस्ट रैंक की टीमें होने की वजह से टिकट कटा चुकी हैं.
क्वालीफायर खेलकर आईं ये 8 टीमें
स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीमों ने यूरोप रीजन क्वालिफायर से क्वालीफाई कीं. वहीं पापुआ न्यू गिनिया ने पूर्व एशिया-प्रशांत रीजन से क्वालीफाई किया. अमेरिका रीजन से कनाडा ने क्वालीफाई कर लिया है. वहीं एशिया रीजन से नेपाल और ओमान की टीमों ने क्वालीफाई किया. वहीं बची हुई दो जगह पर अफ्रीका से दो टीमें शामिल होंगी, जिसके लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट खेला जा रहा है. 30 नवंबर को ये दो टीमें तय हो जाएंगी.
यह है टूर्नामेंट का फॉर्मैट
20 टीमों को पहले राउंड के लिए चार ग्रुपों में बांटा जाएगा. इन ग्रुपों में पांच-पांच टीमें होंगी. हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी. इसके बाद सुपर 8 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर 8 के दो ग्रुपों में चार-चार टीमें होंगी. इन ग्रपों की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
टूर्नामेंट के लिए वेन्यू
अमेरिका: न्यूयॉर्क, डल्लास और फ्लोरिडा
वेस्टइंडीज: एंटीगुआ, बारबेडोस, डॉमिनिका, गुयाना, सेंट लुसिया, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडीनिज और त्रिनादाद एंड टोबैगो.
अब तक फाइनल हो चुकी 18 टीमें:
वेस्टइंडीज, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, कनाडा, पापुआ न्यू गिनिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.