कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
धर्म
मंदिर के बाहर से चप्पल जूतों का चोरी होना एक आम बात है, लेकिन जब भी ये गायब होती है तो व्यक्ति विचलीत हो जाता है. अगर आपके भी चप्पल जूते गायब हो गये हैं तो परेशान हो. ज्योतिष में इसे शुभ माना जाता है.
Dhan Prapti Ke Upay: अक्सर आप ने देखा होगा कि मंदिर के बाहर से लोगों के जूते चप्पल चोरी हो जाते हैं. यह एक आम बात है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मंदिर के बाहर से जूते चप्पल चोरी होना एक शुभ संकेत है. इसका सीधा संबंध व्यक्ति के भाग्य से है. ज्योतिष की मानें तो अगर किसी की चप्पल जूत गायब हो जाते हैं तो समझ लें कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं मंदिर में चप्पल गुम होने का क्या है संबंध
शनिदोष से मिलता है छुटकारा
अगर शनिवार के दिन मंदिर के बाहर से जूते चप्पल चोरी हो गये हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसका अर्थ है कि आपको कुंडली में मौजूद शनिदोष से छुटकारा मिल सकता है. शनि दोष से होने वाली परेशानियां खत्म हो जाएंगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का वास पैरों में होता है इसलिए शनि को जूते-चप्पल का कारक माना जाता है. वहीं शनिवार के दिन जूते चप्पलों का दान बेहद शुभ होता है. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
चप्पल जूतों का कर सकते हैं ये उपाय
अगर आप शनिदोष से परेशान हैं तो साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है तो शनिवार के दिन मंदिर जाएं. यहां एक जोड़ी चप्पल या जूते किसी जगह पर रखकर आ जाएं. इसे उपाय को करने मात्र से शनिदोष दूर हो जाता है. साथ ही धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. शनिवार के दिन मंदिर में चप्पल छोड़ने या खोने से घर में सुख-समृद्धि व धन-दौलत की प्राप्ति होती है. चप्पलों जूतों के माध्यम से ही घर में गरीबी व दरिद्रता आती है. इसलिए मंदिर से लौटते समय चप्पल वहीं छोड़ने से दरिद्रता दूर हो जाती है.
महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चप्पल या जूतों का यह उपाय महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है. जो भी व्यक्ति जीवन में कर्ज, आर्थिंक तंगी का सामना कर रहा है. वह शनिदोष पीड़ित हो सकता है. ऐसे में इस एक उपाय को कर आप इससे प्रभाव से छुटकारा पा सकते हैं. वहीं यह ध्यान रखें कि चप्पल जूते दान करने से लेकर छोड़ने का यह उपाय शनिवार के ही दिन करें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.