IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शशि थरूर का इशारा किस ओर? मोदी सरकार से जताई ये खास उम्मीद
IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पक्की! ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के लिए रन चेज काफी मुश्किल, देखें आंकड़े
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol
धर्म
नितिन शर्मा | Jul 24, 2025, 06:12 PM IST
1.प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास होता है. इसमें मान सम्मान और प्यार देना चाहिए. पति को भगवत स्वरूप माना गया है. वास्तव में सभी चर-अचर जीव भगवत स्वरूप हैं. इस दृष्टि से किसी भी जीव, विशेषकर अपने जीवनसाथी के प्रति चाहे वो पति हो या पत्नी अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
2.गुस्से पर करना चाहिए कंट्रोल
प्रेमानंद महाराज अपने एक वीडियो में भक्तों को अध्यात्म की बात हुए कहा कि पति और पत्नी दोनों को ही अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए. गुस्से में अपशब्द बोलना व्यक्ति को कमजोर और आत्म-नियंत्रण की कमी को दर्शाता है.
3.एक दूसरे को देना चाहिए सम्मान
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पति पत्नी को आपसी प्यार बनाकर रखना चाहिए. दोनों को ही एक दूसरे की इज्जत करनी चाहिए. वाणी में कंजूसी नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे सजाकर और प्यार से प्रस्तुत करना चाहिए.
4.ऐसे मजबूत होंगे संबंध
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि भगवान का नाम जप करने के साथ ही घर में अच्छा व्यवहार करना बेहद जरूरी है. आप जीवनसाथी से जितना ज्यादा प्रिय और मधुर बातें करेंगे. रिश्ता उतना ही मजबूत और प्रेम बढ़ेगा. मीठे बोल रिश्ते में मिठास घोलते हैं.
5.नहीं बोलने चाहिए कटु वचन
पति या पत्नी दोनों को ही एक दूसरे को कटु वचन नहीं बोलने चाहिए. यह एक दूसरे के पूरक हैं. अगर आपको को नाराजगी जतानी भी हैं तो अपनी बात को सरलता से समझ दें. गुस्से में उल्टा सीधा न बोलें.
6.प्रेमानंद जी महाराज
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि पति पत्नी के रिश्तों में अपशब्दों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. यह मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है.