कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
धर्म
ऋतु सिंह | Jul 09, 2025, 07:02 AM IST
1.दोनों ही जलतत्व राशियां हैं
ये दोनों ही जलतत्व राशियां होती हैं और बहुत प्योर, इमोशनल और स्पष्टवादी होती हैं. इनकी यही खूबी इनके अंदर कई और खूबियां पैदा करती हैं.
2.ये हैं वो मन पढ़ने वाली 2 राशियां
मीन और वृश्चिक ही वो दो राशियां हैं जो आसानी से किसी के भी दिमाग में चल रही बातों को समझ लेती हैं. दोनों ही राशियों की इंट्यूशन पावर बहुत तगड़ी होती है.
3.दोनों राशियों की अनुकलता भी जबरदस्त है
ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों राशियों को एक-दूसरे के साथ अनुकलता (Compatibility) भी बहुत अच्छी मानी गई है. यानी अगर ये दो राशियां एक दूसरे के साथ बंधन में बंध जाएं दो उनकी शादी बहुत अच्छी रहती है.
4.इसलिए इनके दोस्त होते हैं कम
इन राशियों की खासियत ये है कि ये दोनों ही बिना किसी से बात किए आसानी से दूसरों के मन की बात जान लेती हैं. यही कारण है कि इनके दोस्त बहुत कम होते हैं क्योंकि ये मन की पढ़ कर लोगों से दूरी बना लेती हैं.
5.सिक्थ सेंस होता है इनका तगड़ा
सिक्थ सेंस होता है इनका तगड़ा इसलिए इनको पहले की किसी घटना के होने का भी अहसास हो जाता है.
6.एक अलग ही दैवीय शक्ति का असर होता है
इन 2 राशियों में वृश्चिक राशि पर कहते हैं एक अलग ही दैवीय शक्ति का असर होता है. कई बार ये बार ऐसी चीजों का अहसास करते हैं जो अमूमन आम लोगों को नहीं मिल पाता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और लोक मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.