IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शशि थरूर का इशारा किस ओर? मोदी सरकार से जताई ये खास उम्मीद
IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पक्की! ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के लिए रन चेज काफी मुश्किल, देखें आंकड़े
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol
धर्म
Ujjain Mahakal Entry Rules: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में फिल्मी गानों पर डांस पर इंस्टा रील्स बनाने जैसे मामलों के कारण यह बैन लगाया गया है.
डीएनए हिंदी: Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थित महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) को 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है. माना जाता है कि यहां भोलेनाथ का महाभिषेक करने वाले से मृत्यु के देवता यमराज भी दूर रहते हैं. इसी कारण यह ज्योतिर्लिंग दुनिया भर में करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां शिव चरणों में शीश नवाने के लिए पहुंचते हैं. अब तक इस मंदिर में दर्शन करने के बाद परिसर में गर्भगृह के सामने लोग फोटो क्लिक कर उसे यादगार के तौर पर अपने साथ ले जाते थे, लेकिन अब मोबाइल से यहां फोटो खींचने पर बैन लगा दिया गया है. यह बैन मंगलवार से शुरू हो गया है. इस बैन के पीछे लोगों की सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की सनक को जिम्मेदार माना जा रहा है, जो गर्भगृह और नंदी हॉल के अंदर मोबाइल के इस्तेमबाल पर प्रतिबंध के बावजूद वहां इंस्टा वीडियो बनाने से लेकर फिल्मी गानों पर डांस तक के वीडियो शूट करते हुए देखे गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि मंदिर प्रवेश के नए नियमों में क्या-क्या प्रतिबंध रखे गए हैं.
पढ़ें- Employment News: बिहार पुलिस में भर्ती होंगे 75 हजार जवान, जानिए कब और कैसे करना है अप्लाई
इंस्टा रील्स बनने पर मचा था हंगामा
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में फिल्मी गानों पर इंस्टा रील्स बनाने और डांस करने के बाद हंगामा हो गया था. यह डांस मंदिर में ही तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने किया था और वीडियो बनाया था. बाद में दोनों को हटा दिया गया था. इसके बाद ही गर्भगृह में मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया था.
उज्जैन के महाकाल मंदिर में डांस करके बनाया वीडियो, हटाई गईं दो महिला सुरक्षाकर्मी#Ujjain #Viral pic.twitter.com/UpvxjSgjTZ
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 4, 2022
अब जमा कराने होंगे श्रद्धालुओं को मोबाइल
मीडिया से बातचीत में महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं को अब अपने मोबाइल बाहर ही जमा कराने होंगे. इसके लिए तीन जगह लॉकर्स की व्यवस्था की गई है, जहां मोबाइल जमा कराए जा सकते हैं. मानसरोवर गेट पर 6 हजार लॉकर्स त्रिवेणी म्यूजियम की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए हैं, जबकि प्रशासनिक कार्यालय के सामने नंदी हॉल में भस्म आरती दर्शन करने वालों के लिए 2 हजार लॉकर्स की व्यवस्था है. वीवीआईपी श्रद्धालु और प्रोटोकॉल की अनुमति वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल गेट नंबर 4-5 व कोटितीर्थ कुंड द्वार पर बने 2,000 लॉकर्स में जमा होंगे.
पढ़ें- China Corona Virus: चीन में बढ़ते मामलों पर भारत में कोरोना अलर्ट जारी, कब से लगेगा लॉकडाउन?
क्यूआर कोड वाला टोकन मिलेगा, फोटो भी खिंचेगा
तीनों ही जगह मोबाइल जमा कराने की व्यवस्था क्यूआर कोड के जरिये की गई है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहे. एक परिवार के सभी मोबाइल एक ही लॉकर में रखे जाएंगे और बदले में उन्हें क्यूआर कोड स्कैन वाला टोकन दिया जाएगा. वापसी पर श्रद्धालुओं को यह टोकन स्कैन कराने के बाद मोबाइल वापस दे दिए जाएंगे. इसके अलावा तीनों जगह पर मोबाइल जमा कराने वाले श्रद्धालु का फोटो भी खींचकर सेव किया जाएगा ताकि किसी विवाद या क्यूआर कोड टोकन खोने की स्थिति में मोबाइल वापस करने में आसानी हो सके.
फिर भी मोबाइल मिला तो लगेगा जुर्माना
मंदिर समिति ने तय किया है कि यदि कोई श्रद्धालु चोरी-छिपे मोबाइल अपने साथ गर्भगृह में ले भी गया तो वहां उसके पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा. फिलहाल यह जुर्माना 200 रुपये तय किया गया है. हालांकि मोबाइल पर प्रतिबंध सिर्फ मंदिर परिसर तक ही सीमित रहेगा. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लोकार्पित किए गए महाकाल लोक में श्रद्धालु मोबाइल के साथ एंट्री कर पाएंगे और वहां फोटो भी क्लिक कर सकेंगे.
पढ़ें- Mallikarjun Kharge ने कल किया था भाजपा पर 'कुत्ता कमेंट', आज किया PM मोदी संग लंच, माजरा क्या है?
24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश बंद
मंदिर समिति ने 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया है. इन 16 दिन के दौरान श्रद्धालुओं को बैरिकेड्स के बाहर से ही महाकाल दर्शन करने होंगे. इसके अलावा 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग भी बंद कर दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर