कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
पकड़े गए युवकों की पहचान दो भाई अंकित पाल और अनुज पाल के रूप में की गई है. वहीं तीसरे शख्स का नाम शिवम सिंह बताया जा रहा है.
डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के औरैया के कुछ युवकों को उनका टशन महंगा पड़ा गया. यहां पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित साईं मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बीते मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार व्हीकल चेकिंग की ड्यूटी पर थे. इस दौरान उनकी नजर एक बाइक पर सवार तीन लड़कों पर पड़ी. कुमार युवकों को रोककर ट्रिपलिंग के बारे में पूछताछ कर ही रहे थे कि तभी उनका ध्यान एक और अजीब चीज पर गया. कुमार ने देखा कि युवकों ने बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर नंबर की जगह एक खास संदेश लिख रखा था.
यह संदेश था, 'बोल देना पाल साहब आए थे'. फिर क्या था, तीनों युवकों को पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए युवकों की पहचान दो भाई अंकित पाल और अनुज पाल के रूप में की गई है. वहीं तीसरे शख्स का नाम शिवम सिंह बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Karanvir Bohra ही नहीं ये एक्टर्स भी हो चुके हैं आर्थिक तंगी का शिकार, खुलासे से हर कोई रह गया था हैरान
'जिससे डरते थे वही बात हो गई'
इस पूरी घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई. एसपी ने ट्वीट कर लिखा, 'यह तो वही बात हो गई... राह में चलते मुलाकात हो गई जिससे डरते थे वही बात हो गई.'
आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “ उस पर बैठे युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”।@Uppolice pic.twitter.com/hsdpeLQXRr
— ABHISHEK VERMA I.P.S (@vermaabhishek25) March 15, 2022
फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.