Twitter
Advertisement

कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने TIGP 2025 ब्यूटी क्वीन्स को पहनाया ताज, जानें टीन से लेकर मिस और मिसेज इंडिया का ताज किसके सिर सजा? 

दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस

Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका

IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?

मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

Desi Drink For Uric Acid: नुस्खा नहीं, इस देसी ड्रिंक को मानते हैं यूरिक एसिड का रामबाण इलाज! घर पर ऐसे बनाएं

'वो मुझसे बेहतर हैं...' सुनील गावस्कर के 54 साल पुराने रिकॉर्ड से भी बड़े हैं शुभमन गिल, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

CBSE 10th Compartment Result 2025: कब आएगा सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट? cbse.gov.in पर यूं कर पाएंगे चेक

IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?

India-Pakistan War: 15 की मौत, 43 घायल, Pakistan Army की गोलाबारी की चपेट में आम लोग, पढ़ें 5 पॉइंट्स

India-Pakistan War: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मंगलवार देर रात पाकिस्तान में Operation Sindoor को अंजाम दिया है, जिसके बाद से ही पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारी गोलाबारी कर रही है.

Latest News
India-Pakistan War: 15 की मौत, 43 घायल, Pakistan Army की गोलाबारी की चपेट में आम लोग, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Jammu and Kashmir के पुंछ में सीमा पार से पाकिस्तानी आर्मी की गोलीबारी के दौरान बम के छर्रों से ध्वस्त मकान की दीवार.

India-Pakistan War: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना (Indian Army) ने जोरदार बदला लिया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. इससे झल्लाई पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार रात को यह कार्रवाई होने के तत्काल बाद से जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर तोड़ दिया है. पाकिस्तानी सेना लगातार भारी गोलाबारी से भारतीय सीमा के अंदर आम नागरिकों को निशाना बना रही है. रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आकर पुंछ और तंगधार इलाकों में करीब 15 निर्दोष भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 43 अन्य घायल हुए हैं. पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी से दर्जनों घर नष्ट हो गए हैं, जबकि एक गुरुद्वारे को भी भारी नुकसान पहुंचा है. गुरुद्वारे के गोलाबारी में नष्ट होने के बाद शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) भड़क गया है और उसने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की है.

आइए आपको 5 पॉइंट्स में बताते हैं कि बुधवार रात से अब तक क्या हुआ है-

1. पुंछ में गुरुद्वारा साहिब पर गिरा पाकिस्तानी बम, 4 की मौत
पुंछ सेक्टर में LoC के पास मौजूद गुरुद्वारा साहिब पर भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई शैलिंग के दौरान बम गिरा है. इससे गुरुद्वारे में मौजूद रागी भाई अमरीक सिंह समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. हमले में मारे गए अन्य लोगों की पहचान अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर के तौर पर हुई है. पंजाब सरकार ने जम्मू-कश्मीर में गुरुद्वारे पर पाकिस्तानी हमले की आलोचना की है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे कायरता वाला हमला कहा है, जबकि विपक्षी दल SAD के नेता सुखबीर सिंह बादल ने इसे अमानवीय हमला बताया है. 

2. बॉर्डर एरिया के ग्रामीणों में खौफ का माहौल, दिख रहे हैं गोलाबारी से नष्ट घर
जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर एरिया में पाकिस्तानी शैलिंग के कारण नष्ट हुए घर दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तानी सेना की तरफ से बिना रूके लगातार गोलाबारी करने से बॉर्डर एरिया के ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें कई पाकिस्तानी सैनिकों के मरने की खबर है. पुंछ और तंगधार के अलावा बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर और केरनी में गोलाबारी की गई है. बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में गोलाबारी की चपेट में आकर 5 बच्चों समेत 10 लोग घायल हुए हैं, जबकि राजौरी जिले के ठंडी कस्सी, इरा दा खेत्र, गंभीर ब्राह्मण तथा कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की भारी फायरिंग हुई है. इसके चलते लोगों ने अपने घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों में शरण ली है. 

3. बॉर्डर एरिया में 8 जिलों के स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बॉर्डर एरिया के मौजूदा हालात की समीक्षा करने के लिए एक हाई लेवल इमरजेंसी मीटिंग आयोजित की है. जम्मू इलाके के 5 और कश्मीर इलाके के 3 जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. साथ ही जम्मू, श्रीनगर और लेह से हवाई सेवा भी एहतियातन सस्पेंड कर दी गई है. माता वैष्णो देवी धाम कटड़ा में हेलिकॉप्टर सेवा अगले आदेश तक बंद की गई है, सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करके उन्हें काम पर लौटने के आदेश दिए गए हैं. 

4. जम्मू में 200 इमरजेंसी बेड तैयार
बॉर्डर एरिया में लगातार भारी गोलाबारी की चपेट में आकर लोगों के घायल होने की संख्या बढ़ रही है. इसके चलते जम्मू में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल को इमरजेंसी सिचुएशन के लिए रेडी कर लिया गया है. अस्पताल में 200 इमरजेंसी बेड तैयार किए गए हैं. अस्पताल के CMS डॉ. वीरेंद्र त्रिसाल ने बताया कि सभी तरह की दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुओं का कोटा स्टॉक में तैयार कर लिया गया है. मिनी ICU के तौर पर इमरजेंसी बेड पर वेंटिलेटर और मॉनिटर भी लगाए गए हैं.

5. क्या पाकिस्तान ने भी भेजे सुसाइड ड्रोन?
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू के पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाकों में भी ड्रोन देखे गए हैं. बहुत सारे लोगों ने जम्मू, अरनिया, आरएसपुरा, पुंछ, अखनूर, परगवाल में भारतीय आसमान में लाल गोले और ड्रोन घूमते हुए देखने का दावा किया है. कई लोगों ने इन्हें मोबाइल में भी रिकॉर्ड किया है. इसके बाद से ये सवाल उठ रहा है कि ये भारतीय ड्रोन थे या पाकिस्तान ने भी भारत की तर्ज पर सुसाइड ड्रोन को हमला करने के लिए भेजा था.

(With ANI Inputs)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement