कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
Delhi Rain Updates: दिल्ली में मानसून की पहली भारी बारिश ने ही इंतजामों की पोल खोल दी है. पूरे दिल्ली-NCR में ट्रैफिक जाम लगे हुए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से हुए हादसे के बाद फ्लाइट्स की उड़ान बंद कर दी गई है.
Delhi Rain Updates: दिल्ली में मानसून की पहली भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पूरी दिल्ली में जगह-जगह जल भराव होने से ट्रैफिक जाम हो गया है. उधर, आसमान में भी भारी बारिश के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर भारी बारिश के कारण छत गिरने से उसे बंद कर दिया गया है, जिसके चलते कई एयरलाइंस की उड़ानें रद्द हो गई हैं. साथ ही एयरपोर्ट का कुछ हिस्सा भी बंद करना पड़ा है. हादसे के कारण सभी एयरलाइंस ने ताकीद की है कि घर से निकलने से पहले ताजा हाल की जानकारी जरूर लें. इंडिगो और स्पाइसजेट ने दोपहर 2 बजे तक टर्मिनल-1 से जाने वाली अपनी सभी उड़ान रद्द कर दी हैं. एअर इंडिया, विस्तारा आदि ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी जगह-जगह जाम के कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी है. साथ ही यदि घर से निकलना जरूरी है तो ट्रैफिक अपडेट्स पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है.
#WATCH | Delhi: BJP Councillor Ravinder Singh Negi rows an inflatable boat amid severe waterlogging as a symbolic protest against Delhi Government. Visuals from NH9 area.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
He says, "...All PWD drains are overflowing. They didn't get it cleaned ahead of Monsoon. This has led to… pic.twitter.com/eUMivjGYsR
यह भी पढ़ें- Delhi Airport के टर्मिनल-1 की छत गिरने से 1 मरा, 5 घायल, सभी उड़ान रद्द, पढ़ें ताजा अपडेट
भारी बारिश के बीच एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हादसे ने बढ़ाई दिक्कत
दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी बारिश के कारण फ्लाइट्स को लैंड करने और उड़ान भरने में परेशानी हुई है. विजबिल्टी भी कम होने के कारण भी परेशानी बनी हुई है. इस बीच एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से हुए हादसे के कारण उसे पूरी तरह बंद करना पड़ा है, जिससे बहुत सारी फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, टर्मिनल-3 और टर्मिनल-2 पर फ्लाइट्स का संचालन पूरी तरह सामान्य है. टर्मिनल-1 पर भी फ्लाइट्स को लैंड करने की इजाजत दी जा रही है, लेकिन इस टर्मिनल से सभी तरह की उड़ान रद्द कर दी गई हैं. दोपहर 2 बजे तक टर्मिनल-1 से उड़ान भरने वाली इंडिगो (Indigo) और स्पाइसजेट (Spicejet) की सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं.
सभी एयरलाइंस बोलीं- घर से निकलने से पहले स्टेट्स चेक कर लें
एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले रास्तों पर जलभराव के कारण समस्या पैदा हो गई है. इससे एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट संचालन में परेशानी हो रही है. इसके चलते सभी एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को घर से निकलने से पहले लेटेस्ट स्टेट्स चेक करने की सलाह दी है. आइए बताते हैं किसने क्या कहा है-
सुचारू फ्लाइट संचालन के लिए व्यवस्था कर रही सरकार
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने भी दिल्ली एयरपोर्ट की स्थिति पर अपडेट जारी किया है. मंत्रालय ने कहा,'आज सुबह भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की कैनोपी छत गिर गई है. इसके चलते टर्मिनल-1 पर आने वाली और यहां से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. फ्लाइट्स के सुचारू संचालन के लिए सरकार वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है.
Heavy rain in early morning today has resulted in the collapse of the canopy of #DelhiAirport Terminal 1. As a result of which flights to & from Terminal 1 have been closed till further notice. Alternate arrangements are being made for smooth operation of the flights.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) June 28, 2024
दिल्ली में इन रास्तों पर लगा है जाम, पुलिस ने दी एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक जाम होने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले वे ताजा हालात की जानकारी जरूर चेक कर लें. आइए बताते हैं कहां-कहां लगा है जलभराव के कारण जाम-
#WATCH | Several vehicles submerged as incessant rainfall causes severe waterlogging in parts of Delhi.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
(Visuals from Moolchand) pic.twitter.com/yzCBKBLVz8
जलभराव के लिए 'कुख्यात' मिंटो रोड फिर धंस गई
दिल्ली में हर साल जलभराव के लिए सबसे ज्यादा चर्चा मिंटो रोड की होती है. यहीं पर अंडरपास के नीचे जलभराव में बस के डूबने से मौत भी हो चुकी है, जो नेशनल न्यूज बनी थी. अब राजधानी में पहली ही बारिश के साथ ही फिर से यह सड़क चर्चा में आ गई है. मिंटो रोड पर सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. सड़क धंसने जैसे हालात नजर आ रहे हैं. DTC के कर्मचारी फिलहाल पब्लिक और ट्रैफिक को डायवर्ट कर रहे हैं ताकि कोई हादसा ना हो जाए.
मेट्रो ट्रेन से कर सकते हैं सफर
दिल्ली मेट्रो की सर्विस पर भारी बारिश का असर नहीं हुआ है. DMRC के मुताबिक, द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर सेवा बाधित हुई है. साथ ही एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जाने वाली मेट्रो शटल सर्विस भी प्रभावित हुई है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में कहीं भी मेट्रो सेवाओं पर बारिश का कोई असर नहीं हुआ है. सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की हालत में मेट्रो ट्रेन का सहारा लिया जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.