कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
1.पूर्व और दक्षिण की 200 सीटों पर फोकस करने का प्लान
पीके ने अपने ब्लूप्रिंट की जो खास बात बताई है उसमें जोर दिया गया है कि कांग्रेस को पूर्व और दक्षिण की 200 सीटों पर फोकस करने की जरूरत है. पीके ने इसके पीछे तर्क दिया है कि इन 200 सीटों पर फिलहाल बीजेपी की मजबूत पकड़ नहीं है. ऐसे में कांग्रेस के लिए बेहतर विकल्प है कि वह पूर्व और दक्षिण की इन सीटों पर फोकस करे.
2.गठबंधन पर फोकस जिला स्तर पर नेता बदलने की तैयारी
सूत्रों का कहना है कि पीके ने कांग्रेस को कई राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने के बजाय गठबंधन की आक्रामक राजनीति करने की सलाह दी है. पीके ने अपने प्रजेंटेशन में कहा है कि कांग्रेस जितना जोर गठबंधन बनाने पर लगाएगी उसके लिए चुनाव में अपनी पकड़ बनाना उतना ही मजबूत होगा. सूत्रों का कहना है कि पीके ने खास तौर पर कहा है कि कांग्रेस गठबंधन और जिला स्तर पर नेताओं में बदलाव की बहुत जरूरत है. पंचायत और जिला स्तर पर गठबंधन को मजबूत करने के लिए खास जिला लेवल पर नए तेज-तर्रार नेताओं की नियुक्ति की जानी चाहिए.
3.सोनिया-प्रियंका-राहुल की अध्यक्ष पद से छुट्टी?
सूत्रों का कहना है कि पीके ने गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की मौजूदा भूमिका में बदलाव का सुझाव दिया है. अगर पीके की सिफारिशें मान ली जाती हैं तो सोनिया गांधी यूपीए की चेयरपर्सन रहेंगी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रहेंगी. साथ ही, उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी सिर्फ महासचिव की भूमिका नहीं निभाएं बल्कि उन्हें महासचिव संयोजक की भूमिका निभानी चाहिए. राहुल गांधी के लिए पीके के ब्लूप्रिंट में संसदीय दल का नेता बनने का सुझाव है.
4.कांग्रेस की छवि बदलने पर जोर
सूत्रों का कहना है कि पीके ने सुझाव दिया है कि कांग्रेस को अपनी वंशवादी और यूपीए 2 में हुए भ्रष्टाचार की छवि को बदलने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी है कि पार्टी का अध्यक्ष परिवार से बाहर का कोई सदस्य हो. साथ ही, पीके ने यह भी सुझाव दिया है कि कांग्रेस देश के लिए कितनी जरूरी है, इसका मैसेज लोगों तक पहुंचना चाहिए.
5.पीएम मोदी पर आक्रामक हमले की तैयारी
प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया है कि कांग्रेस को पीएम मोदी पर आक्रामक हमले करना चाहिए. पीके का इसके लिए सुझाव है कि मोदी पर व्यक्तिगत हमले करने के बजाय पुरजोर अंदाज में उनकी नीतियां किस तरह देश के लिए हानिकारक हैं, इस पर काम करना चाहिए. पीके ने मोदी पर हमले के लिए कुछ नए नारे भी 'हानिकारक मोदी' और 'मोदी की विदाई' जैसे नारों का सुझाव दिया है.