कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
कुलदीप पंवार | May 15, 2025, 06:07 PM IST
1.अब पांच नहीं छह होंगे मुंबई पुलिस में जॉइंट CP
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में जॉइंट पुलिस कमिश्नर का एक और पद सृजित करने का निर्णय लिया है, जिसका काम स्लीपर सेल्स के खिलाफ इंटेलिजेंस जुटाकर उन्हें पकड़ना होगा. इसके साथ ही मुंबई पुलिस में अब जॉइंट कमिश्नर के कुल 6 पद हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार के एक टॉप सोर्स के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में स्लीपर सेल्स की भूमिका को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है.
2.मुंबई में आतंकी हमलों का रहा है लंबा इतिहास
भारत की 'आर्थिक राजधानी' कहलाने वाले मुंबई में आतंकी हमलों का लंबा इतिहास रहा है. मुंबई में 12 मार्च, 1993 को 12 जगह सीरियल बम धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी. साल 2006 में भी मुंबई की लोकल ट्रेनों में 7 बम धमाके हुए थे, जिनमें 210 लोगों की मौत हो गई थी. 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में देश के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक हुआ था, जिसमें समंदर के रास्ते आए 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने पूरी रात मौत का तांडव मचाया था. इस दौरान 166 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा भी मुंबई में आतंकवाद से जुड़ी छिटपुट घटनाएं होती रही हैं.
3.जॉइंट कमिश्नर (स्पेशल ब्रांच) का होगा नया पद
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस में जॉइंट कमिश्नर का जो नया पद सृजित करने का निर्णय लिया है, उसे जॉइंट कमिश्नर (स्पेशल ब्रांच) कहा जाएगा. मुंबई पुलिस में जॉइंट कमिश्नर का पद IG रैंक का होता है. नए JCP की जिम्मेदारी आतंकियों से जुड़ी हुई इंटेलिजेंस जुटाना और फिर उन पर अन्य टीमों के साथ मिलकर काम करने की होगी.
4.सूचनाओं पर तेजी से एक्शन के लिए हो रही कवायद
फिलहाल आतंकियों से जुड़ी इंटेलिजेंस जुटाने की जिम्मेदारी एडिशनल कमिश्नर (स्पेशल ब्रांच) संभालते हैं, जो जॉइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) को रिपोर्ट करते हैं. फिर JCP (L &A) उसकी जानकारी मुंबई पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner) को देते हैं. इसमें काफी समय चला जाता है. अब स्पेशल ब्रांच का जॉइंट कमिश्नर सीधे मुंबई पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट करेगा, जिससे किसी भी इंटेलिजेंस पर तेजी से एक्शन हो पाएगा.
5.पहले से चल रही कवायद पहलगाम आतंकी हमले ने तेज कराई
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जॉइंट कमिश्नर (स्पेशल ब्रांच) का पद बनाने की कवायद पहले से चल रही थी, लेकिन कुछ लोग इसके खिलाफ थे. हालिया पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) ने सारे विरोध को एक किनारे कर दिया, जिससे इस पर तेजी से फैसला हो गया. सूत्र के मुताबिक,'हाल ही में एक मीटिंग में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को उन स्लीपर सेल्स को ट्रैक करने का आदेश दिया था, जो पाकिस्तान के लिए चुपके से काम कर रहे हैं. इसके लिए, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि खुफिया जानकारी जुटाने का काम सही तरीके से हो. इस कारण यह फैसला तत्काल हो गया है.'
6.अभी मुंबई पुलिस में हैं JCP के 5 पद
फिलहाल मुंबई पुलिस में जॉइंट कमिश्नर के 5 पद हैं, जो कानून-व्यवस्था, अपराध, प्रशासन, आर्थिक अपराध और ट्रैफिक से जुड़ी जिम्मेदारियां संभालते हैं. मुंबई पुलिस में एक स्पेशल कमिश्नर की भी पोस्ट है, जिसे ये सभी JCP रिपोर्ट करते हैं. स्पेशल कमिश्नर का पद ADG रैंक का होता है. स्पेशल कमिश्नर JCP से मिली रिपोर्ट आगे मुंबई पुलिस कमिश्नर देते हैं. मुंबई पुलिस में फिलहाल स्पेशल कमिश्नर की पोस्ट खाली पड़ी हुई है. इसके चलते सभी जॉइंट कमिश्नर सीधे मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती को रिपोर्ट करते हैं. छठा जॉइंट कमिश्नर भी सीधे पुलिस कमिश्नर को ही रिपोर्ट करेगा.