Twitter
Advertisement

'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल 

IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर

कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था

लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं

Friendship Day 2025: दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता दोस्ती है और आज फ्रैंडशिप डे पर कुछ यूं बयां करें अपनी फीलिंग्स

साड़ी, अश्लील VIDEO और नौकरानी पर अत्याचार, जानें कैसे पकड़ा गया पूर्व पीएम का पोता प्रज्जवल रेवन्ना?

ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?

Rakshabandhan: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए 3 गांठ? जान लें राखी का शुभ मुहूर्त और राखी की थाली में क्या कुछ होना चाहिए

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: जायसवाल का शतक, फिर वॉशिंगटन का तूफान; भारत ने दिया 374 रन का टारगेट

Namra Qadir YouTuber: हनीट्रैप का जाल, 80 लाख का एक्सटॉर्शन, कौन है यूट्यूबर नामरा कादिर?

Namra Qadir YouTuber: नामरा कादिर सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. उनकी रील्स और वीडियो हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं.

Namra Qadir YouTuber: हनीट्रैप का जाल, 80 लाख का एक्सटॉर्शन, कौन है यूट्यूबर नामरा कादिर?

सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती हैं नामरा कादिर. (फोटो क्रेडिट- Instagram/namra_qadir)

डीएनए हिंदी: नामरा कादिर (Namra Qadir) का नाम सुना है? फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब, पर वीडियो सर्फिंग करते वक्त यह अक्सर नजर आने वाला यह चेहरा अनजान तो नहीं है. लाखों फॉलोअर्स, मिलियंस में व्यूज और तगड़ी स्टारडम हासिल करने वाली नामरा कादिर, इन दिनों मुश्किलों में हैं. वह हनीट्रैप (Honeytrap) के आरोपों में ऐसे घिरी हैं, जिससे उनका बचना आसान नहीं है. पुलिस की शुरुआती पड़ताल पर गौर करें तो वह अपने पति के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) और हनीट्रैप का गंदा गेम खेलकर एक बिजनेस से 80 लाख रुपये की वसूली कर चुकी हैं. हां, पूरे 80 लाख.

यूट्यूबर नामरा कादिर दिल्ली की रहने वाली हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर 80 लाख की उगाही की है. नामरा कादिर ने पहले बिजनेसमैन को प्यार के जाल में फंसाया फिर उस पर रेप का आरोप लगाकर उगाही की. नामरा कादिर ने बिजनेसमैन को धमकी दी कि अगर उसने 80 लाख रुपये नहीं दिए तो उसे वह रेप के झूठे मामले में फंसा देगी. एक्सटॉर्शन के इस केस की भनक जब पुलिस को लगी तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Delhi MCD Election 2022: केजरीवाल-मनोज तिवारी और सिसोदिया ने जहां डाला वोट, MCD की उन सीटों का क्या है हाल?

नामरा कादिर

ब्लैकमेलिंग के गंदे गेम में नामरा का पति भी शामिल

नामरा कादिर को पुलिस ने दिल्ली में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अब वह चार दिन की पुलिस रिमांड में है. पुलिस का खुलासा ऐसा है जिसे सुनकर लोग सन्न हो जा रहे हैं. इस ब्लैकमेलिंग के गेम में नामरा कादिर का पति भी शामिल है. वह अपनी पत्नी को ही टूल की तरह इस्तेमाल कर रहा था. 

पुलिस ने कहा कि कादिर का पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ ​​विराट बेनीवाल फरार है, उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. नामरा कादिर की उम्र 22 साल है.उसे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 6,00,000 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

नामरा कादिर

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक बादशाहपुर के रहने वाले एक शख्स दिनेश यादव ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन नामरा कादिर और उनके पति ने अंतरिम जमानत के लिए अदालत से गुहार लगाई थी. अंतरिम जमानत रद्द होने के बाद ही 26 नवंबर को उनके खिलाफ सेक्टर-50 पुलिस थाने में एक FIR दर्ज की गई थी. नामरा कादिर और विराट बेनीवाल दिल्ली के शालीमार बाग के रहने वाले हैं.

क्या हैं पीड़ित बिजनेसमैन के आरोप?

बिजनेसमैन ने जो कुछ पुलिस से कहा है उसे सुनकर भरोसा नहीं हो रहा है कि कोई सोशल मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा ऐसा कदम उठा सकता है. पीड़ित ने कहा, 'मैं एक मीडिया फर्म चलाता हूं. सोहना रोड पर मेरी नामरा कादिर से मुलाकात हुई. नामरा कादिर को सोशल मीडिया के जरिए जानता था. उनके कई वीडियो मैंने देखे थे. पहले भी उनसे चैट की थी. नामरा ने अपने पति से मिलवाया. वह भी यूट्यूबर है. मैंने अपनी कंपनी के लिए काम करने का ऑफर दिया जिस पर दोनों राजी हो गए. उन्होंने 2 लाख एडवांस मांगे. मैंने तत्काल पेमेंट कर दिया. बाद में ऐड शूट करने के लिए 50 हजार मांगे जिसकी रकम मैंने उनके खाते में ट्रांसफर कर दी.'

AAP की आंधी से BJP को भारी नुकसान, कांग्रेस हुई साफ, क्या दिल्ली की सियासत के किंग बन गए अरविंद केजरीवाल? 

नामरा कादिर


पीड़ित बिजनेसमैन ने कहा, 'नामरा कादिर ने मुझसे कहा कि वह शादी करना चाहती है. अपनी बहन शादी के बाद वह पैसे लौटा देगी. मैं भी उसे पसंद करने लगा. साथ में हम घूमने लगे. इस दौरान उसका पति हमेशा साथ रहता था. एक दिन वे क्लब में मुझे पार्टी के लिए ले गए और जबरन शराब पिला दी. हम तीनों ने होटल में कमरा बुक किया और सो गए. अगली सुबह उसने मुझसे मेरा कार्ड और स्मार्टवॉच मांग लिया. जब मैंने इनकार किया तो उसने कहा कि वह रेप का केस दर्ज करा देगी. इसके बाद लगातार उसने ब्लैकमेल कर पैसे वसूले.'

दिल्ली MCD चुनाव 2022: आप ने कमल पर फेरा झाड़ू, कांग्रेस का दयनीय प्रदर्शन

नामरा कादिर ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस ने कहा है कि नामरा कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस पीड़ित से लिए गए पैसे और दूसरे सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है. उसके पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ ​​विराट बेनीवाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement