कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
Operation Sindoor में पांच बड़े आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इनमें दो आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और तीन जैश ए मोहम्मद से संबंध रखते थे. बता दें कि 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारतीय सेना और वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पर निशाना लगाया था.
Operation सिंदूर में मारे गए पांच बड़े आतंकियों का नाम सामने आया है. इन पांच में से दो आतंकी हाफिज़ सईद के लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखते थे. वहीं तीन मुंबई हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते थे. इन आतंकियों में से खालिद उर्फ अबू अकाशा और मुदस्सर खादियन खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जुंदाल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. वहीं, हाफिज़ मुहम्मद जमील, मोहम्मद युसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब और मोहम्मद हसन खान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.
मारे गए आतंकियों में से दो आतंकी मसूद अजहर के साले थे. हाफिज़ मुहम्मद जमील और मोहम्मद यूसुफ अज़हर मसूद अजहर के साले थे. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद सूचना आई थी कि स्ट्राइक में मसूद अजहर के करीबियों की मौत हुई है। हाफिज़ मोहम्मद जैश के टॉप कमांडरों में से एक था. वह बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी था जो युवाओं का ब्रेन वॉश करके उन्हें आतंकवाद के रास्ते में धकेलता था. इसके साथ ही वह जैश के लिए फंडिग जुटाने का काम भी करता था।
22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए चार आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया. भारत में साम्प्रदायिक विवाद बढ़ाने के मकसद से इन आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछा और हिंदू पुरुषों को मार दिया. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. भारत ने आतंकवाद को जड़ से मिटाने के मकसद से 6 और 7 मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और 9 आतंकी ठिकानों पर प्रिसीशन स्ट्राइक किया. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमले करने शुरू कर दिए जिन्हें Indian Armed Forces ने पूरी ताकत से नाकाम कर दिया. सीमा पार से पाकिस्तान की तरफ से हेवी आर्टिलरी फायरिंग जारी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.