कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
Tourism In Udaipur: उदयपुर में सितंबर को टूरिज्म का पीक सीजन माना जाता है. यहां आने के लिए लोग पहले से ही बुकिंग्स भी कराने लगते हैं. हालिया घटना के बाद लोगों के दो महीने बाद की बुकिंग भी कैंसल कराने के मामले बढ़े हैं.
डीएनए हिंदी: उदयपुर को भारत का वेनिस कहा जाता है. यह वह समय है जब उदयपुर में पर्यटन सबसे पीक पर होता है. मगर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद से स्थिति एकदम उलट है. यहां हुई टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद उदयपुर की टूरिज्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दर्दनाक घटना के कारण उदयपुर आने वाले पर्यटकों ने अगले दो महीनों के लिए होटलों में आधे से अधिक बुकिंग कैंसल कर दी हैं.यहां पर्यटन उद्योग से जुड़े जानकारों का कहना है कि शहर में ज्यादातर लोगों के लिये पर्यटन आजीविका का मुख्य स्त्रोत है. ऐसे में इस हत्याकांड ने यहां कई लोगों की रोटी-रोटी को भी प्रभावित कर दिया है.
सितंबर होता है टूरिज्म का पीक सीजन
उदयपुर में सितंबर को टूरिज्म का पीक सीजन माना जाता है. यहां आने के लिए लोग पहले से ही बुकिंग्स भी कराने लगते हैं. हालिया घटना के बाद लोगों के दो महीने बाद की बुकिंग भी कैंसल कराने के मामले बढ़े हैं. बताया जा रहा है कि सितंबर महीने के आस-पास की आधे से ज्यादा बुकिंग्स कैंसल कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: कौन था कन्हैया लाल, क्यों मारा गया, पढ़ें उदयपुर हत्याकांड की पूरी डिटेल
क्या है कन्हैया लाल हत्याकांड का मामला
पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में एक विवादित टिप्पणी की थी. इस पर खूब बवाल भी हुआ था. इसी के चलते नूपुर शर्मा को बीजेपी से निष्कासित भी कर दिया गया था. उदयपुर के रहने वाले टेलर कन्हैयालाल ने इन्हीं नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखी थी. इसके बाद से वह इन लोगों के निशाने पर थे. उनकी इस पोस्ट से नाराज होकर दो युवकों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी. यही नहीं हत्या के बाद दोनों हत्यारों ने धमकी भरा एक वीडियो जारी कर यह भी कहा है कि ऐसे विवादित बयान देने वालों और उनका समर्थन करने वालों के साथ यही सुलूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आप भी बन सकती हैं Miss India, क्या मिलता है इस खिताब को जीतने के बाद, जानें हर जरूरी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.