कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा की 57 सीटों में से 16 सीटों के लिए आज 4 राज्यों में वोटिंग होने जा रही है.
डीएनए हिंदीः चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Election) के लिए आज ( शुक्रवार) को वोट डाले जाएंगे. देश में अगला राष्ट्रपति किस दल का होगा, इसके लिए यह चुनाव काफी मायने रखता है. जिस पार्टी से सबसे ज्यादा सदस्य चुनाव जीतेंगे उसी का पलड़ा राष्ट्रपति चुनाव में भारी रहेगा. इसके लिए सभी की नजरें छोटे दलों पर लगी हुई हैं. इन्हें साधने की कोशिश अंतिम समय तक जारी है. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. हरियाणा और राजस्थान में मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है.
सुबह 9 बजे से होगी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होने के 1 घंटे बाद यानी कि शाम 5 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी. राज्यसभा में सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है और हर 2 साल बाद एक तिहाई सदस्य रिटायर हो जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः सुरजेवाला की फिसली जुबान, बोले- सीता मां का हुआ चीरहरण, BJP भड़की
हरियाणा का क्या है चुनावी गणित?
हरियाणा में दो सीटों पर चुनाव होना है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने मुकाबला टक्कर का बना दिया है. कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी ने अपना समर्थन दिया है. यहां एक सीट के लिए 31 वोटों की जरूरत होगी. कांग्रेस की ओर से अजय माकन को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की चिंता यह है कि उसके पास सिर्फ 31 ही विधायक हैं. अगर एक विधायक भी टूटा तो उसके प्रत्याशी की जीत की संभावना खत्म हो जाएंगी. कार्तिकेय के दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के 10 विधायकों और बीजेपी के 10 बचे विधायकों के वोट मिलने की पूरी संभावना है. इस स्थिति में सात निर्दलीय विधायकों की भूमिका काफी अहम हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Rajya Sabha Election: हनुमान बेनीवाल पर लगा 40 करोड़ लेने का आरोप, बेनीवाल ने दर्ज कराया केस
महाराष्ट्र में क्या है चुनावी का गणित?
महाराष्ट्र में 6 सीटों पर चुनाव होना है. यहां बीजेपी और एमवीए के बीच सीधा मुकाबला है. चुनावी गणित की बात करें तो यहां एक सीट के लिए 42 सीटों की जरूरत होगी. यहां बीजेपी के पास 106 विधायक हैं, 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है यानी कुल 113 विधायक हैं जिसमें से दो सीटों पर जीत हासिल करने के लिए 84 वोट की जरूरत है. इसके बाद 29 वोट बीजेपी के पास ज्यादा है. हालांकि जीत के 42 वोट में से 13 कम हैं. बीजेपी की रणनीति छोटे दल और पहली पसंद के उम्मीदवार पर टिकी है.
ये भी पढ़ेंः Covid की चौथी लहर का खतरा बढ़ा! महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए 2,813 नए केस
राजस्थान की क्या है स्थिति?
राजस्थान में एक सीट के लिए 41 वोटों की जरूरत होगी. कांग्रेस से तीन उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी मैदान में हैं. कांग्रेस के पास खुद के 108 विधायक हैं जबकि तीनों उम्मीदवारों के लिए 123 वोटों की जरूरत होगी. 13 निर्दलीय, दो सीपीएम और दो बीटीपी विधायकों को मिलाकर कांग्रेस के पास 126 विधायकों के समर्थन का दावा है. वहीं बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा भी मैदान में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.