कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
राजा रघुवंशी मर्डर केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब आरोपियों ने पुलिस को कबूल किया है कि हत्या उन्होंने ही की थी और वारदात को अंजाम देने के बाद राजा का शव एक गहरी खाई में फेंक दिया गया.
राजा रघुवंशी मर्डर केस में जांच लगातार तेज़ हो रही है और बुधवार यानी आज का दिन इस मामले में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को आज शिलांग की अदालत में पेश किया जाएगा. इससे पहले सभी का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जो कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है. इस पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी के लिए रिमांड भी मांगे जाने की संभावना है.
पहला हमला आरोपी विशाल ने किया
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही राजा रघुवंशी की हत्या की और उसका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया। क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि राजा पर पहला हमला आरोपी विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे इंदौर से ट्रेन के माध्यम से गुवाहाटी पहुंचे और फिर वहां से शिलांग गए। चूंकि इंदौर से शिलांग के लिए सीधी ट्रेन नहीं थी, इसलिए उन्होंने कई ट्रेनें बदलकर मेघालय का रास्ता तय किया।
दो अलग-अलग एजेंसिया कर रही जांच
इस मामले की जांच अब दो अलग-अलग एजेंसियों द्वारा की जा रही है। सोनम से पूछताछ की जिम्मेदारी SIT को दी गई है, जबकि शिलांग पुलिस बाकी चारों शूटर्स से पूछताछ करेगी. इस प्रक्रिया में दो SP रैंक के अधिकारी, एक महिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अफसर शामिल रहेंगे. मेघालय के DGP खुद इस केस की रोजाना निगरानी कर रहे हैं.
क्राइम सीन रीक्रिएशन और शिनाख्त की तैयारी
पुलिस प्लान बना रही है कि सोनम और बाकी आरोपियों को लेकर क्राइम सीन पर ले जाया जाए ताकि वारदात की पुनरावृत्ति (रीक्रिएशन) कराई जा सके. इसके अलावा जहां-जहां आरोपी ठहरे थे, वहां भी शिनाख्त परेड कराई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड गुत्थी का खुलासा! चारों आरोपियों ने कुबूला जुर्म, सोनम खड़ी-खड़ी देखती रही पति का मर्डर
परिवार और समाज में उबाल
सोनम की गिरफ्तारी के बाद राजा रघुवंशी के घर के बाहर पहले जहां उसकी सुरक्षित वापसी की दुआएं की जा रही थीं, अब वहां गुस्सा है. सोनम की तस्वीरें फाड़ दी गई हैं, और उसके खिलाफ आक्रोश साफ देखा जा सकता है.आज की कोर्ट पेशी और मेडिकल रिपोर्ट इस केस की दिशा तय करने में निर्णायक साबित हो सकती है.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.