कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर JMM प्रमुख हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इसी बीच झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक नई रिपोर्ट में पाया गया है कि झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों में से 89 प्रतिशत करोड़पति हैं और 14 नए विधायकों पर एक करोड़ रुपये या उससे अधिक की देनदारियां हैं. इनमें सबसे अमीर लोहरदगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव हैं, जिन्होंने कुल 42.20 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. 2024 में झारखंड में जीतने वाले उम्मीदवार की औसत संपत्ति 6.90 करोड़ रुपये है, जो 2019 के चुनावों में 3.87 करोड़ रुपये थी.
किस पार्टी के कितने अमीर विधायक
संगठनों ने 81 विजयी उम्मीदवारों में से 80 के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया और पाया कि 2024 में 71 नवनिर्वाचित विधायक करोड़पति हैं. 71 करोड़पति विधायकों में से 28 झामुमो के, 20 भाजपा के, 14 कांग्रेस के, चार राजद के, दो भाकपा (माले) लिबरेशन के और एक-एक लोजपा (रामविलास), जद (यू) और आजसू पार्टी के हैं. इस प्रकार, नई झारखंड विधानसभा में 2019 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक करोड़पति विधायक होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में 56 विधायक ‘करोड़पति’ थे, जबकि 2014 की विधानसभा में यह संख्या 41 थी.
दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार पनकी निर्वाचन क्षेत्र से कुशवाहा शशि भूषण मेहता हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 32.15 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, गोड्डा सीट से आरजेडी के संजय प्रसाद यादव 29.59 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि नवनिर्वाचित विधायकों में से 42 की औसत संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 2.71 करोड़ रुपये बढ़ी है.
यह भी पढ़ें - Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में छा गए हेमंत सोरेन, फिर बनाएंगे सरकार, नहीं चला बीजेपी का 'हिंदुत्व कार्ड'
8-12वीं तक पढ़ें हैं विधायक
शैक्षणिक योग्यता के मामले में, 28 विजयी उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता कक्षा 8 से 12 पास के बीच घोषित की है. उनमें से 50 स्नातक और उससे अधिक हैं. एक विधायक डिप्लोमा धारक है, और दूसरे ने खुद को 'साक्षर' घोषित किया है. राज्य विधानसभा में विजयी महिला उम्मीदवारों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गयी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.