कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
Nabanna Protest Live: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हुई दरिंदगी के खिलाफ भड़के छात्र राज्य सचिवालय घेरने के लिए पैदल मार्च निकाल रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जिनकी छात्रों से भिड़ंत हो गई है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.
Nabanna Protest Live: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की दरिंदगी से रेप के बाद हत्या करने के मामले में छात्र संगठनों ने राज्य सचिवालय 'नाबन्ना' का घेराव करने का ऐलान किया था. यहीं पर ममता बनर्जी और उनके शीर्ष मंत्री बैठते हैं. उन्हें रोकने के लिए 19 जगह बेरीकेडिंग की गई थी और 6,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इसके बावजूद छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं थे. कोलकाता पुलिस ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि छात्रों की भावनाएं भड़काकर पुलिस को उकसाने वाली कार्रवाई करने की साजिश रची जा रही है. ऐसे में हिंसक टकराव हो सकता है. इस बयान के बाद संभावना लग रही थी कि कोलकाता पुलिस छात्रों के आगे बढ़ने पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है, जिससे प्रदर्शन उग्र हो सकता है. यही हुआ है. छात्र पुलिस कार्रवाई से भड़क उठे हैं और तोड़फोड़ व पथराव कर रहे हैं. उधर, पुलिस भी लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले दाग रही है. पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स-
छात्रों का यह आंदोलन एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ है, जिसे कल्याणी विश्वविद्यालय के छात्र शुभंकर हलदर और सयान लाहिड़ी तथा रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के छात्र प्रबीर दास ने बुलाया है. पूरे आंदोलन को गैरराजनीतिक बताने वाले छात्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रहे हैं. साथ ही ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर करने वाले आरोपी के लिए मृत्यु दंड और पीड़िता डॉक्टर अभया (बदला हुआ नाम) के लिए न्याय की मांग की जा रही है. कोलकाता पुलिस ने फेसबुक पोस्ट करने वाले इन तीनों छात्र नेताओं समेत कुल 4 छात्र नेता हिरासत में लिए हैं. इससे प्रोटेस्ट और ज्यादा भड़क गया है.
छात्रों ने तोड़फोड़ करने के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर थे, लेकिन कुछ बाहरी लोग जुलूस में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस के बलप्रयोग करने से हालात बिगड़ गए. इससे पहले ही कोलकाता पुलिस ने भी दावा किया था कि इस आंदोलन की आड़ में हिंसा फैलाई जा सकती है. पुलिस ने प्रोटेस्ट मार्च बुलाने वाले एक छात्र नेता की फाइव स्टार होटल में विपक्षी नेता से मुलाकात होने का भी दावा किया था.
कोलकाता पुलिस ने छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हावड़ा ब्रिज के करीब बड़ा बाजार को बंद करा दिया है. इसे एशिया का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है. इस बाजार को बंद करके कर्फ्यू जैसे हालात बना दिए गए हैं. हर तरफ सड़क पर पुलिसकर्मी और छात्र ही दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन को गैरकानूनी बताते हुए छात्रों को वापस लौटने के लिए कहा. छात्रों के इंकार करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया है. छात्रों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले लगातार दागे जा रहे हैं. साथ ही वाटर कैनन के जरिये पानी की तेज बौछार छोड़कर भी छात्रों को पीछे हटने पर मजबूर किया जा रहा है. इससे कई छात्र घायल हो गए हैं, लेकिन छात्र पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं
#WATCH | West Bengal: Protests continue at Howrah Bridge, as part of 'Nabanna Abhiyan' march, over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/6K2zGKlHj5
— ANI (@ANI) August 27, 2024
कोलकाता पुलिस ने छात्रों के मार्च को हावड़ा ब्रिज पार करने से रोकने के लिए बेरिकेडिंग को आपस में वैल्डिंग के जरिये जोड़कर लोहे की दीवार खड़ी की थी. छात्रों ने उसे हटाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने इससे इंकार कर दिया. बेरिकेडिंग को ऑयल के जरिये चिकना करके उस पर चढ़ने से भी रोकने की कोशिश की गई थी. इससे छात्र संगठन भड़क गए हैं. उन्होंने गुस्से में पूरी बेरिकेडिंग तोड़ दी है. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.