कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
सेहत
ब्रेन हेमरेज को बस एक समस्या मत समझिए, यह बाद में जाकर हो सकता है खतरनाक, जानिए Brain Hemorrhage के कारण, लक्षण और इलाज क्या है
डीएनए हिंदी: ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) दिमाग की एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्रेन के सभी सेल्स डेड हो जाते हैं,दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता और ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) भी बंद हो जाता है. ऐसी स्थिति में इंसान की मौत हो जाती है. हालांकि अगर उसे तुरंत इलाज में मिल जाए तो मरीज बच भी सकता है.
हेमरेज को मानसिक दौरा यानी स्ट्रोक (Brain Hemorrhage in Hindi) भी कहते हैं. यह समस्या मस्तिष्क की धमनी फटने की (What is brain hemorrhage) वजह से होती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि ब्रेन हेमरेज क्यों होता है, इसके लक्षण क्या हैं और इसका इलाज क्या हो सकता है.
यह भी पढ़ें- क्या है स्प्लीन और अगर इसका आकार बढ़ गया तो क्या होगा
डॉक्टर कहते हैं, किसी भी चोट के कारण जब मस्तिष्क में होने वाला रक्तस्राव मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने लगता है ऐसी स्थिति को सेरेब्रल एडिमा के रूप में जाना जाता है. कई बार मस्तिष्क में रक्त के थक्के (Blood Clot) बनने लगते हैं,जिसे हेमेटोमा कहा जाता है. चोट के अलावा कई अन्य शारीरिक स्थितियों के कारण भी ब्रेन हेमरेज की समस्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें- दो सिर और तीन पैर वाले बच्चों को क्या कहते हैं और क्या है यह बीमारी
कारण (Causes of Brain Hemorrhage)
सिर में चोट लगना
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
आर्टरीज में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से न होना
आर्टरी में सूजन होना
ब्लड से जुड़ी कई और परेशानियां भी इसका कारण बन सकती हैं
ब्रेन में ट्यूमर होना
सिर में बहुत ज्यादा दर्द रहना
एक्सीडेंट हो जाना
अवैध दवाओं का सेवन
यह भी पढ़ें- गले और गर्दन के कैंसर के बारे में जानिए सब कुछ
लक्षण (Symptoms of Brain Hemorrhage)
अचानक गंभीर सिरदर्द
निगलने में कठिनाई
दृष्टि की समस्या
शरीर का संतुलन या समन्वय न बन पाना
भ्रम या चीजों को समझने में कठिनाई
बात करने में दिक्कत या ठीक से बोल न पाना
स्तब्धता,सुस्ती या बेहोशी
झटके आना
इलाज (Treatment Of Brain Hemorrhage)
जहां चोट लगी है उस जगह की एमआरआई या सीटी स्कैन करवाई जाती है. स्थिति जब बहुत ज्यादा गंभीर होती है तब सर्जरी भी करनी पड़ती है. कई बार तो जिस हिस्से में चोट लगी है उसे पूरा ही हटा दिया जाता है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं