कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
सेहत
Abhay Sharma | May 23, 2025, 03:22 PM IST
1.नहीं मिलता यूवी रेज से प्रोटेक्शन
बता दें कि इस तरह के सस्ते सनग्लासेस आमतौर पर आंखों को पर्याप्त यूवी रेज से प्रोटेक्शन नहीं दे पाते हैं, इसकी वजह से सनलाइट में आंखों को नुकसान हो सकता है. इसके कारण मोतियाबिंद, मैक्यूलर डिजनरेशन और आंखों से जुड़ी अन्य समस्याएं हो सकती हैं.
2.रेटिना के लिए नुकसानदेह
जब इस तरह के सनग्लासेस अल्ट्रावायलेट रेज के यूवीसी, यूवीबी और यूवीए रेज को ब्लॉक नहीं कर पाते हैं. तो ऐसी स्थिति में सनग्लासेस से सीधे सूर्य की ओर देखने से रेटिना को नुकसान हो सकता है और यह सोलर रेटिनोपैथी का कारण बन सकता है. इसलिए इस तरह के सनग्लासेस पहनने से बचें.
3.कालापन-धुंधलापन की समस्या
सस्ते सनग्लासेस से कभी-कभी लेंस में कालापन और धुंधलापन की समस्या भी हो सकती है, जिससे स्पष्ट देखने में दिक्कत हो सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सस्ते सनग्लासेस की वजह से आंखों में जलन हो सकती है और ध्यान न दिया जाए तो इससे आंखों में दिक्कत बढ़ सकती है.
4.ये समस्याएं भी बढ़ सकती हैं
एक्सपर्ट्स के मुताबिक धूप में आंखों की सही तरीके से देखभाल नहीं करने से पेटरिजियम बढ़ना, आंखों का लाल होना, आंखों में तनाव और फोटोकेराटाइटिस से जुड़ी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए आंखों की सेहत के लिए इनपर ध्यान देना बेहद जरूरी है.
5.किस तरह का Sunglasses लें?
जरूरी है कि आप सही से देखकर सनग्लासेस का चयन करें, इसके लिए विश्वसनीय जगहों से चश्मा खरीदें. बाजार में सड़क किनारे मिलने वाले सस्ते और लोकल चश्मे आंखों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. इसलिए इनको न खरीदें और इनके इस्तेमाल से बचें.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.