कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
टीवी
Amitabh Bachchan का शो Kaun Banega Crorepati 17 जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बी ने इसका धमाकेदार आगाज कर दिया है.
देश का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) बीते 25 सालों से लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. एक बार फिर शो अपने नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. पहले कहा जा रहा था कि अमिताभ बच्चन के होस्ट के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति 16 आखिरी सीजन होगा. हालांकि इस बार फिर से महानायक अमिताभ बच्चन शो (Amitabh Bachchan) की मेजबानी करेंगे. इसका नया लॉन्च कर दिया गया है जिसकी टैगलाइन है 'जहां अकल है, वहां अकड़ है'.
कौन बनेगा करोड़पति ने 3 जुलाई 2025 को अपने 25 साल पूरे किए हैं. बीते साल केबीसी 16 आया था जिसके बाद कहा जा रहा था कि आखिरी बार बिग बी केबीसी का सीजन होस्ट करेंगे. हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने सीजन 17 का ऐलान कर बता दिया कि नए सीजन को भी बिग बी ही होस्ट करेंगे. शो का नया प्रोमो शेयर कर बिग बी ने लिखा 'आ रहा है कौन बनेगा करोड़पति 11 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सिर्फ Sony Entertainment Television और Sony LIV पर.'
ये भी पढ़ें: कौन था Kaun Banega Crorepati का पहला करोड़पति? रईस बनने के बाद अब कर रहे हैं ये काम
इससे पहले बिग बी ने बताया था कि 14 अप्रैल 2025 से केबीसी 17 के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इसे देख फैंस ने राहत की सांस ली थी कि बिग बी इस गेम शो की मेजबानी करना जारी रखेंगे. बता दें कि साल 2000 में शुरू हुए इस क्विज शो ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस शो ने पिछले कई सालों में कई करोड़पति बनाए हैं.
वहीं फिल्म को लेकर बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में देखा गया था. ये सुपरहिट थी. इसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास लीड रोल में थे. इस फिल्म के बाद वो इसके दूसरे पार्ट में भी दिखाई देंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.