कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
एंटरटेनमेंट
Salman Khan और Sonakshi Sinha की फेक वेडिंग फोटो एक बार फिर से वायरल हो रही है लेकिन इस बार असलियत फौरन सामने आ गई.
डीएनए हिंदी: बॉलीवुड सेलेब्स की फेक या एडिटेड तस्वीरें कई बार वायरल होती नजर आ जाती हैं. वहीं, बीते दिनों वायरल हुई एक फेक तस्वीर ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी अफवाहें जमकर फैलाई थीं. बाद में सोनाक्षी ने इस सभी अफवाहों को झूठा करार दे दिया था लेकिन अब फिर से दोनों की एक नई फेक वेडिंग फोटो (Fake Wedding Photo) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों जयमाल पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस बार एडिट के लिए की गई चोरी पकड़ में आ गई और फेक के साथ-साथ ऑरिजनल फोटो भी वायरल हो गई.
वायरल हुई तस्वीर
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्ह की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों ऑफ व्हाइट रंग का आउटफिट पहने दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों जयमाल डाले हुए एक दूसरे की ओर हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में एडिटिंग काफी सफाई से करने की कोशिश की गई है लेकिन फिर भी ये साफ जाहिर हो रहा है कि किसी और की तसवीर में सलमान और सोनाक्षी का चेहरा चिपका दिया गया है. सलमान और सोनाक्षी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने अपनी शादी की खबरों पर लगाई मुहर? VIDEO देखकर चकराए फैंस
सामने आई सच्चाई
हालांकि, सलमान और सोनाक्षी की ये फेक फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही इस तस्वीर की असलियत भी सामने आ गई. इसके अलावा इस बार फोटो एडिटिंग की चोरी इसलिए भी जल्दी पकड़ ली गई क्योंकि ये फोटो ओरिजनी मशहूर बॉलीवुड कपल्स की शादी की है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan संग गुपचुप शादी रचाने वाली अफवाहों पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा
ये है ओरिजनल फोटो की कहानी
असल में ये फोटो अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की है जिस पर फोटोशॉप के जरिए सलमान और सोनाक्षी का चेहरा चिपकाया गया है.