कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
एंटरटेनमेंट
Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमले के बाद आरपीएफ ने 18 जनवरी को आकाश कनौजिया नामक युवक को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया था.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिए गए छत्तीसगढ़ के आकाश कनौजिया ने कहा कि उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उसके पास न कोई नौकरी है और शादी के लिए कोई लड़की मिल रही है. उसके परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है. आकाश ने कहा कि पुलिस की गलती की वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है.
दरअसल, सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन आकाश कनौजिया को हिरासत में लिया था, जो एक ड्राइवर है. इसके अलगे दिन 19 जनवरी को मुंबई पुलिस ने पड़ोसी ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद दुर्ग RPF ने कनौजिया को छोड़ दिया.
कनौजिया ने कहा, ‘मेरा परिवार तब स्तब्ध रह गया, जब उन्होंने मीडिया में मेरी तस्वीरें हमलावर के तौर पर देखी. उनकी आंखों में आंसू आ गए. मुझे इस मामले में मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा था. मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. पुलिस यह गौर करने में विफल रही कि मेरी मूंछें थीं, जबकि अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में जो आरोपी दिखा उसके मूंछें नहीं थीं.
मंगेतर से मिलने जा रहा था
उन्होंने दावा किया, 'घटना के बाद मुझे पुलिस का फोन आया था. मुझसे पूछा गया कि मैं कहां हूं, मैंने जवाब दिया घर पर हूं. इसके बाद फोन कट गया. मैं अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था, तभी मुझे दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. मुझे रायपुर ले जाया गया, जहां मौजूद मुंबई पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की. कनौजिया ने कहा कि रिहा होने के बाद मैं घर पहुंचा तो जिंदगी उथल-पुथल हो गई.
यह भी पढ़ें- काले कपड़ों में चेहरा छुपाकर, भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा
शख्स ने कहा कि मालिक ने मुझे नौकरी से निकाल दिया. जहां मेरे रिश्ते की बात चल रही थी उन्होंने अपनी लड़की देने से मना कर दिया. कनौजिया ने दावा किया कि लंबे समय तक इलाज के बाद उनके भाई की मौत हो गई, जिसके कारण उनके परिवार को विरार में अपना घर बेचना पड़ा और कफ परेड की एक चॉल में शिफ्ट होना पड़ा. मेरे खिलाफ भले ही 2 मामले दर्ज हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैंने अभिनेता पर हमला किया. मुझे न्याय चाहिए.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.