IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शशि थरूर का इशारा किस ओर? मोदी सरकार से जताई ये खास उम्मीद
IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पक्की! ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के लिए रन चेज काफी मुश्किल, देखें आंकड़े
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 17, 2025, 05:38 PM IST
1.Film On sushant singh Rajput
दरअसल, डायरेक्टर रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की लव स्टोरी अनाउंस की है. फिलहाल वह इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म को किन एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा, इसपर भी चीजें सामने आई हैं.
2.Rumi Jaffery talk About Sushant singh Rajput
123 तेलुगू डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूमी जाफरी ने हाल ही में मीडिया से बात की है. उन्होंने बात करते हुए कहा, '' मैं अभी भी सुशांत को अपने आस पास फील कर सकता हूं. वह उत्साह से भरे हुए थे. वो बहुत बेचैन आत्मा थे. वह एक मिनट भी शांत नहीं बैठ पाता था. मैंने हमेशा उन्हें चलते फिरते और बात करते हुए देखा है और उनके साथ रहते हुए ही थक जाता था और उनकी गर्लफ्रेंड रिया भी हमेशा उनके साथ रहती थी और उन्हें हमेशा शांत करने की कोशिश करती थी.
3.Sushant Singh Rajput, Rhea Chakraborty Love Story
डायरेक्टर रूमी ने फिल्म को लेकर बताया कि, '' यह प्लान मेरे दिमाग में तब से था जब सुशांत हमारे साथ थे. रिया के लिए उसका प्यार कोई साधारण बात नहीं थी. वो उसके लिए अपनी जान दे सकती थी.
4.Vedang Raina to play Sushant Singh Rajput
स्टारकास्ट को लेकर बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक रूमी जाफरी सुशांत सिंह के किरदार के लिए वेदांग रैना को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर उन्होंने ऑफिशियल तौर पर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की है. साथ ही रिया चक्रवर्ती का किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाएगी इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है.
5.Rhea Chakraborty Arrested After Sushant Singh Death
बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे थे.जिसके कारण उन्हें एक महीने जेल में भी रहना पड़ा था. एक्ट्रेस के खिलाफ कोई सबूत न मिलने के कारण उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी. हालांकि इसके बाद उनके करियर पर गहरा असर पड़ा था और लगातार उन्हें ट्रोल भी किया था. वहीं, आज भी वह फिल्मों से दूर चल रही हैं और वह रोडीज जैसे शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं.