कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Sep 17, 2023, 04:24 PM IST
1.Priyanka Chopra Instagram Post
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका पहली तस्वीर में पति निक जोनस को किस करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने बिंज कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी है और निक जोनस रेड कलर की प्रिंटेड शर्ट पहने दिख रहे हैं.
2.Priyanka Chopra Wishes Husband Nick Jonas Birthday
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- तुम्हें मनाना मेरी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी है. तुमने मुझे उन तरीकों से पुश किया है जिनके बारे में मैं नहीं जानती थी कि ये पॉसिबल है. मुझे ऐसी शांति दिखाई जो मैंने कभी नहीं देखी थी और ऐसा प्यार किया जैसे केवल तुम ही कर सकते हो, लव यू माय बर्थडे बॉय. मुझे उम्मीद है कि आपके सभी सपने हमेशा सच होंगे. जन्मदिन मुबारक हो बेबी, निक जोनस.
3.Priyanka Chopra Shared Different Photo Of Nick Jonas
वहीं, एक्ट्रेस ने दूसरी तस्वीर बेटी माल्ती और निक जोनस की शेयर की है. इस दौरान निक बोतल से माल्ती को दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उसके बाद की तस्वीर में निक गोल्फ खेल रहे हैं. इसके साथ ही एक तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
4.fans Wishes Nick Jonas On His Birthday
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर तमाम सेलिब्रिटीज और फैंस ने जमकर कमेंट किए हैं. इसके साथ ही निक जोनस को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने कमेंट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे निक जोनस, लॉट्स ऑफ लव और हैप्पीनेस हमेशा. वहीं, एक फैन ने लिखा- लास्ट पिक बहुत प्यारी है. माल्ती कैमरे की ओर देख रही है और निक खोए हुए हैं. वहीं, एक और ने कमेंट किया हिंदुस्तान के जीजा को जन्मदिन मुबारक.
5.Priyanka chopra Nick Jonas Photos
आपको बता दें कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं. वहीं, प्रियंका सोशल मीडिया पर अक्सर ही पति निक संग हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं.
6.Priyanka Chopra Upcoming Film
काम को लेकर बात की जाए तो प्रियंका फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आने वाली हैं.जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ, और आलिया भट्ट दिखाई देंगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है.