कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 01, 2025, 05:56 PM IST
1.Aishwarya Rai, Angelina Jolie
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे तो तमाम खूबसूरत हसीनाएं है, जिसकी लिस्ट में भारत की ओर से सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय का लिया जाता है. वहीं, हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली भी दुनिया की खूबसूरत हसीनाओं की लिस्ट में शुमार हैं. हालांकि आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी खूबसूरती के आज भी लोग कायल हैं और लोगों का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में इस हसीना से खूबसूरत शायद हो कोई दूसरी हो. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
2.Madhubala
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस कही जाने वाली मधुबाला की. जिनका पूरा नाम मुमताज़ जहां बेगम देहलवी था. जो कि अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं. मधुबाला 50 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उनकी खूबसूरती के आगे अच्छे अच्छे फीके पड़ जाते थे. वह कई नामों से जानी जाती थीं. कोई उन्हें मधु, कोई बाला कहता था.
3.Madhubala Started career As Child Artist
मधुबाला ने महज 14 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने 1942 की फिल्म बसंत से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके लिए एक्ट्रेस को 150 रुपये फीस मिली थी. फिल्म सिनेमाघरों में सफल रही थी. इस फिल्म में वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं थी.
4.Madhubala Films
इसके बाद मधुबाला ने 1944 की फिल्म ज्वार भाटा, मुमताज महल, फुलवारी, जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए. इसके बाद वह बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म दौलत में नजर आईं. लेकिन उन्हें फिल्म नील कमल से अच्छी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इसके बाद वह दिल की रानी, लाल दुपट्टा, ,सिंगार, पारस, दुलारी, मुगल ए आजम जैसी फिल्मों में नजर आईं. मधुबाला आने वाले वक्त की बॉलीवुड की स्टार बन गईं.
5.Madhubala Personal Life
मधुबाला ने अपने करियर में 70 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने किशोर कुमार से शादी की थी. हालांकि कि एक्ट्रेस की महज 36 साल की उम्र में मौत हो गई थी. एक्ट्रेस की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी.
6.Madhubala The Most Beautiful Indian Actress
मधुबाला की खूबसूरती की बात करें तो आप उनकी इन तस्वीरों को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि 50 के दशक में वह कितनी हसीन लगा करती थीं. उनके मुकाबले का शायद ही इस दौर में कोई मिले. एक्ट्रेस की खूबसूरती की आज भी मिसाल दी जाती है और आज भी लाखों उनके चाहने वालों की लिस्ट में शुमार हैं.