कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
बॉलीवुड
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Jan 17, 2023, 08:41 AM IST
1.Rasika Dugal Birthday
'बीना भाभी' बनकर लोगों के दिलों पर छाईं रसिका दुग्गल को आज बर्थडे के मौके पर चारों तरफ से जबरदस्त विशेज मिल रही हैं. फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी उन्हें बधाइयां देते दिखाई दे रहे हैं.
2.Mirzapur Kaleen Bhaiya Wife Beena Bhabhi
रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैय्या की पत्नी बनकर ऐसी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी कि उनका रोल सीरीज की सबसे बड़ी यूएसपू बन गया.
3.Beena Bhabhi In Real Life
रसिका रियल लाइफ में काफी अलग हैं. उनका सोशल अकाउंट देखें तो बेहद सिंपल रहना पसंद करती हैं और फैंस के साथ अपनी रोज-मर्रा की सादगी भरी लाइफ की झलक साझा करती दिख जाती हैं.
4.Beena Bhabhi Actress Mathematics Graduate
जमेशदपुर झारखंड में पली-बढ़ी रसिका दुग्गल को भले ही शुरू से एक्टिंग में दिलचस्पी थी लेकिन मैथमेटिक्स ग्रेजुएट हैं. उन्होंने 2004 में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन से मैथ्स में बैचलर ऑफ साइंस डिग्री ली है. यही नहीं उन्होंने मुंबई के सोफिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से सोशल क्मयूनिकेशन मीडिया में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.
5.Actress Rasika Dugal First Job
उनकी पहली नौकरी एक सोशल प्रोजेक्ट पर एक रिसर्च में असिस्टेंट के तौर पर थी. इसके बाद उनकी रुचि एक्टिंग की तरफ हुई. उन्होंने पुणे स्थित एफटीआईआई में एडमिशन लिया और वहां से एक्टिंग में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.
6.Rasika Dugal National Award Winning Film
रसिका नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'हामिद' में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय को खूब तारीफें मिली थीं और इसके लिए रसिका को राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
7.Rasika Dugal Debut Film
उन्होंने 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'तहान' में नादिरा के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसे 11वें ओलंपिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन में यूनिसेफ अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
8.Rasika Dugal TV Show
रसिका दुग्गल ने अपने करियर में बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। साल 2010 में वह टीवी शो 'पाउडर' में नजर आ चुकी हैं.