कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 30, 2025, 11:11 AM IST
1.शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला की 27 जून की रात 42 साल की उम्र में मौत हो गई. कथित तौर पर एक्ट्रेस का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ, लेकिन अभी भी उनकी मौत का सही कारण सामने नहीं आया है. वहीं, आज हम एक्ट्रेस से जुड़े किस्से और उनके करियर के बारे में बात करेंगे कि किस तरह से उन्होंने इंडस्ट्री में जगह बनाई और कैसे वो कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर हुईं.
2.शेफाली जरीवाला को चाट खाते हुए मिला था कांटा लगा का ऑफर
15 दिसंबर 1982 को मुंबई में जन्मी शेफाली जरीवाला ने कभी भी ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने का नहीं सोचा था. क्योंकि उनके परिवार में ज्यादातर लोग डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट्स हैं. शेफाली भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से कर रही थी. इसी बीच कॉलेज के बाहर चाट स्टॉल पर थी, तब उनपर राधिका राव और विनय सप्रू की नजर पड़ी. इसके बाद उन्होंने कांटा लगा म्यूजिक वीडियो में काम करने का शेफाली को ऑफर दिया. हालांकि शेफाली ने इस ऑफर को तब ठुकरा दिया था. जिससे राधिका राव और विनय सप्रू निराश हो गए. लेकिन जाने से पहले उन्होंने शेफाली को अपना फोन नंबर दिया.
3.शेफाली जरीवाला रेड साड़ी लुक
रेड साड़ी लुक में शेफाली कमाल दिख रही हैं. उनका यह लुक किसी भी शादी पार्टी के लिए बेस्ट है.
4.शेफाली जरीवाला कांटा लगा गाने से बनीं थी रातों रात स्टार
लेकिन इसके बाद शेफाली ने जैसे तैसे अपनी मां को मना लिया और उनकी मां ने उनके पिता को इसके लिए राजी किया. पिता भी इस शर्त पर राजी हो गए कि इस एक म्यूजिक वीडियो के बाद तुम कुछ नहीं करोगी और अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करोगी. शेफाली ने भी पिता से ऐसा करने का वादा किया और इसके बाद उन्होंने राधिका राव-विनय सप्रू का ऑफर स्वीकार कर लिया. जब शेफाली ने कांटा लगा म्यूजिक वीडियो में काम किया तब वह महज 19 साल की थी और जब यह म्यूजिक वीडियो टीवी पर आया, तो इसने बवाल मचा दिया. यह एक बहुत बड़ा हिट साबित हुआ. बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो के लिए उन्हें महज 7 हजार रुपये मिले थे. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.
5.शेफाली ने इस फिल्म में किया काम
कांटा लगा गाने के बाद शेफाली रातों-रात स्टार बन गई और उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई. इसके बाद उन्हें कई दूसरे म्यूजिक वीडियो के ऑफर आने शुरू हो गए. हालांकि उन्होंने अपने पिता से किया हुआ वादा निभाया और अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और कई सालों बाद उन्होंने अन्य प्रोजेक्ट्स के ऑफर स्वीकार किए. इसके बाद उन्होंने ऑडिशन दिया और वह फिल्म मुझसे शादी करोगी में नजर आईं.