कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 22, 2025, 11:14 AM IST
1.Taare Zameen Par
आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर साल 2007 में रिलीज हुई थी. यह एक फैमिली ड्रामा है, जो कि एक बच्चे के डिस्लेक्सिया से जूझने के बारे में बारे में है. फिल्म में दर्शील सफारी भी अहम रोल में दिखे हैं और आमिर ने मूवी में टीचर राम शंकर निकुम्भ का रोल किया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में हिट रही थी.
2.Black
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी साल 2005 की फिल्म ब्लैक एक म्यूजिकल ड्रामा है. यह फिल्म एक अंधी और गूंगी महिला मिशेल और उसके टीजर देबराज के बारे में है. फिल्म में रानी मुखर्जी ने मिशेल का रोल किया है, जो अल्जाइमर रोग से पीड़ित होती है.
3.Paa फिल्म
आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी फिल्म पा में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नजर आए हैं. इस फिल्म में अभिषेक पिता बने हैं और अमिताभ उनके बेटे के रोल में नजर आए हैं, जिसे प्रोजेरिया जैसी दुर्लभ बीमारी होती है. ये यूट्यूब पर है.
4.Koi Mil Gaya
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कोई मिल गया भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में ऋतिक ने फिल्म में रोहित मेहरा का रोल किया है, जो कि एक मेडिकल कंडीशन सेरेब्रल डैमेज का शिकार होता है, जो उसकी दिमागी ज्ञान को सीमित करता है और उसका मानसिक रूप से विकास नहीं हो पाता है.
5.My Name is Khan
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म माय नेम इज खान भी इस लिस्ट में है. इस फिल्म में शाहरुख खान नजर आए हैं, जो कि ऑटिस्टिक से पीड़ित होते हैं. फिल्म में उन्होंने रिजवान खान का रोल किया है.
6.Barfi
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म बर्फी एक बेहतरीन फिल्म है. इस मूवी में रणबीर कपूर ने बर्फी का रोल किया है, जो कि मूक-बधिर होता है. वहीं फिल्म में प्रियंका चोपड़ा झिलमिल के रोल में नजर आईं है, जो कि ऑटिस्टिक से पीड़ित होती है. फिल्म में दोनों की लव स्टोरी कमाल की थी. इन मूवी के लिए दोनों कलाकारों को खूब सराहा गया.