IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शशि थरूर का इशारा किस ओर? मोदी सरकार से जताई ये खास उम्मीद
IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पक्की! ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के लिए रन चेज काफी मुश्किल, देखें आंकड़े
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol
बॉलीवुड
The Sabarmati Report को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे पीएम Narendra Modi की भी तारीफें मिली थीं. वहीं अब कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है.
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) इन दिनों काफी चर्चा में है. बीते 15 नवंबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. गोधरा कांड पर बनी इस मूवी को दर्शक तो पसंद कर रहे है साथ ही राजनेता भी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फिर देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. इसी बीच कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री (The Sabarmati Report Tax Free) भी कर दिया गया है.
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कि गया था. वहीं अब हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीती शाम चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने भी पहुंचे थे. इसके बाद ही उन्होंने ऐलान किया कि साबरमती रिपोर्ट राज्य में टैक्स फ्री कर दी गई है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया है.
आज 'THE साबरमती REPORT' की स्टारकॉस्ट एवं टीम हरियाणा के अपने साथियों के साथ फिल्म देखी।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 19, 2024
फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। सच्चाई को अंधकार में दबाकर नहीं रखा जा सकता।दुर्भाग्य ये है कि इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से अधिक लग गए।
मैं फिल्म के… pic.twitter.com/J5jIUtfVqK
उन्होंने कहा 'फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सामने आई है. सच्चाई को अंधेरे में नहीं रखा जा सका. दुर्भाग्य ये है कि ये सच्चाई 22 साल से भी ज्यादा समय में सामने आ गई है. मैं फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उनकी बहुत सारी फिल्में सामने आई हैं.'
ये भी पढ़ें: 'बहुत बढ़िया कहा आपने, सच्चाई आ रही सामने...' The Sabarmati Report की PM मोदी ने की तारीफ?
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की थी. पीएम मोदी ने कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता. अच्छी बात है कि ये सच्चाई सामने आ रही है. विक्रांत मैसी स्टारर ये फिल्म साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग के बहुत ही संवेदनशील मुद्दे को उठाती है.
ये भी पढ़ें: ईसाई पिता, सिख मां और मुस्लिम भाई, Vikrant Massey ने बताया पूरा परिवार किस तरह से मनाता है सभी त्योहार
इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्दी डोगरा भी लीड रोल में नजर आए. वहीं रिलीज के बाद इसे कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था पर अब इसे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. ऐसे में और भी दर्शकों के फिल्म देखने जाने की उम्मीद है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.