कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
बॉलीवुड
रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) , खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और सुहाना खान (Suhana Khan) से हो रही तुलना पर रिएक्ट किया है.
रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) के डायरेक्शन में बनी फिल्म आजाद (Azaad) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) के भतीजे अमन देवगन (Aaman Devgan) भी नजर आने वाले हैं. वहीं, राशा लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही है. इस बीच राशा की तुलना जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) , खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और सुहाना खान (Suhana Khan) से हो रही है, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
दरअसल, राशा से फिल्मीज्ञान के साथ इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी, खुशी और सुहाना के साथ हो रही तुलना को लेकर सवाल किया गया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, '' मुझे लगता है कि वो मुझसे बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस हैं. उन्होंने पहले ही फिल्में पूरी कर ली हैं और उनकी रिलीज भी हो चुकी हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मैं वाकई में उनसे कुछ सीख सकती हूं, उनके पास बहुत एक्सपीरियंस है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि ऐसा है.
यह भी पढ़ें- Raveena Tandon 2.0 बनीं 19 साल की ये हसीना, डेब्यू को लेकर हो रही चर्चा
राशा ने अपने डांस नंबर से मचाया धमाल
आपको बता दें कि फिल्म आजाद में राशा का एक डांस नंबर भी है ऊई अम्मा. जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा है. इस सॉन्ग में राशा ने जमकर डांस किया है और बेहतरीन एक्सप्रेशंस दिए हैं. जिसके कारण उनकी तुलना कटरीना कैफ के फेमस सॉन्ग चिकनी चमेली से भी हो रही है. जहां कई लोग राशा के डांस मूव्स की खूब सराहना कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे एवरेज बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में पहुंच Raveena ने Salman Khan संग किया डांस, बेटी Rasha और Aaman ने भी दी कड़ी टक्कर
इस फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी
बता दें कि जाह्नवी ने करण जौहर की फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद मिली, रूही, देवारा, गुंजन सक्सेना, जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके बाद वह सनी संस्कारी की तुलसी कुमार में नजर आएंगी.
खुशी-सुहाना करेंगी ये फिल्में
वहीं, खुशी कपूर और सुहाना खान ने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था. इसके अलावा खुशी जल्द ही लवयापा फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान दिखाई देंगी. वहीं, सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.