कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
बॉलीवुड
जया बच्चन (Jaya Bachchan) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला पर गुस्सा करते हुए नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन से उनके करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के लोग काफी दुखी हैं. रविवार को मनोज कुमार के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी पहुंची थी. हालांकि वहां पर कुछ ऐसा हुआ, जिससे वह खासा नाराज हो गईं. जिसका अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, जया बच्चन को अक्सर ही पपराजी के आगे अपना आपा खोते हुए देखा गया है और मनोज कुमार की शोक सभा में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जया बच्चन का एक वीडियो पिंकविला ने शेयर किया है. इसमें वह पदमीनी कोल्हपुरी से बात करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान तभी एक महिला पीछे से आकर उनके कंधे पर थपकी दी और फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की. हालांकि जया को यह पसंद नहीं आया और वो चिढ़ गईं और उन्होंने गुस्से में उस महिला का हाथ पकड़ कर अलग किया. क्योंकि इस तरह से रिक्वेस्ट करना और फोटो खिंचवाने का सही समय नहीं था.
यह भी पढ़ें- 'अमिताभ जी, इन्हें अच्छे डॉक्टर को दिखाओ', महाकुंभ में मौत के बयान पर Jaya Bachchan को किसने दिया यह ताना?
जया का यह वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भी कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' वह हमेशा आम लोगों का अपमान करती है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, '' हमेशा असभ्य, यहां तक कि वरिष्ठ नागरिक के साथ भी. तीसरे यूजर ने लिखा, '' इसमें नया क्या है, बच्चन जी की पत्नी हर वक्त परेशान रहती है.
बता दें कि जया बच्चन के अलावा मनोज कुमार की शोक सभा में आमिर खान, राकेश रोशन, फरहान अख्तर, सोनू निगम, उदित नारायण, ईशा देओल, प्रेम चोपड़ा, डेविड धवन जैसे एक्टर्स पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने अमिताभ-जया के साथ अटेंड की शादी, ऐश्वर्या राय हुईं गायब तो फिर उठे सवाल
बता दें कि शुक्रवार 4 अप्रैल को मनोज का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था. दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्माता ने इंडस्ट्री में देशभक्ति वाली फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने 60 से 70 के दशक के दौरान तमाम फिल्मों में काम किया, जिसमें से उपकार, पूरब और पश्चिम, शहीद, रोटी और कपड़ा मकान जैसी फिल्में की. वह देश भर में अपने भारत कुमार के नाम से फेमस थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.