कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
बॉलीवुड
बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर वेब सीरीज आश्रम (Aashram) के सीजन 4 एक बदनाम आश्रम (Ek Badnaam Aashram) की अनाउंसमेंट हो गई है.
बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर वेब सीरीज आश्रम (Aashram) के अभी तक के सभी सीजन धमाकेदार रहे हैं. यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई हैं. वहीं, इसके चौथे सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी गई है. दरअसल, एक बदनाम आश्रम (Ek Badnaam Aashram) के चौथे सीजन (सीजन 3 का पार्ट 2) के साथ बॉबी देओल बाबा निराला बन उर्फ मोंटी बन स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. शो के पहले लुक ने दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर दिया है. प्रकाश राज (Prakash Raj) की निर्देशन आश्रम में बॉबी देओल ने एक बाबा का रोल कर वापस से अपना स्टाडम पाया है.
आश्रम 4 का प्रीव्यू अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के स्ट्रीम नेक्स्ट इवेंट में दिखाया गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई कलाकारों की सीरीज की पहली झलक दिखाई है, जिसमें बॉबी देओल के आश्रम, मुनव्वर फारूकी की पहली कॉपी, सुनील शेट्टी की हंटर सीजन 2 और कई अन्य शो के प्रोमो जारी किए गए. अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने 2025 के लिए 100 से अधिक नए शो की अनाउंसमेंट की है. इसमें 4 मिनट के प्रोमो में आश्रम ने धमाकेदार एंट्री की. जिसमें दिखाया जाता है कि बॉबी देओल अदालत के बाहर खड़े हैं, अपने भक्तों के आगे हाथ जोड़ते हैं और घोषणा करते हैं कि वह कानून से ऊपर हैं और वे उन्हें सजा नहीं दे सकते.इस दौरान बॉबी देओल कहते हैं, '' सच्चा गुरु वो है जो भक्तों को समर्पित हो. ये जानते नहीं कि मैं कौन हूं. इनके नियम और कानून, हमपे लीगू नहीं होते''.
यह भी पढ़ें- Aashram 4 से लेकर Panchayat 4 तक, इन 6 वेब सीरीज के सीक्वल्स का है बेसब्री से इंतजार
आश्रम 4 से जुड़े कुछ प्वाइंट्स
अदिति पोहनकर पम्मी के रूप में आश्रम में लौटी हैं और इस बार उसने मोंटी उर्फ बाबा निराला के शासन को समाप्त करने के लिए खुद को उसके सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे मोंटी के शासन को उन महिलाओं के द्वारा बर्बाद कर दिया जाएगा, जिनकी जिंदगी उसने खराब की है.
आश्रम 4 में इस बार निराला बाबा के काले कारनामों का अंत दिखाया जा सकता है.
बता दें कि आश्रम एरिक की किताब पर आधारित है. इस किताब में उन्होंने अपने अनुभव को शेयर किया है और इसमें कई रियल लाइफ इवेंट्स भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि आश्रम का पहला और दूसरा सीजन 2020 में आया था और तीसरा सीजन 2022 में रिलीज हुआ था. तीनों सीजन धमाकेदार रहे और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
सीरीज की अनाउंसमेंट के साथ फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. इसकी रिलीज डेट भी जल्द अनाउंस की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Ashram 4 का कर रहे हैं। इंतजार, उससे पहले MX देख लें ये 9 वेब सीरीज
लोगों को है रिलीज का इंतजार
वहीं, जैसे ही वीडियो प्रोमो सामने आया, वैसे ही यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया और इसे आश्रम के प्रोमो का बेस्ट हिस्सा कहा गया. एक यूजर ने लिखा, '' आश्रम ही एकमात्र दिलचस्प अनाउंसमेंट है. दूसरे ने लिखा, '' डेट तो बताई नहीं, कब रिलीज होगा. बता दें कि प्रोमो को फिलहाल बिना रिलीज डेट अनाउंस किया गया है. एक और यूजर ने लिखा, ''सीजन 4 का बहुत इंतजार हो रहा है, प्लीज डेट कंफर्म कीजिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.