कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
एजुकेशन
जया पाण्डेय | Jun 25, 2025, 11:08 AM IST
1.IAS आशीष चौहान ने साल 2012 में पास की थी UPSC
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश की मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा को पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. लाखों उम्मीदवार हर साल इसका फॉर्म भरते हैं और उनमें से सिर्फ हजार ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. आज हम आपको जिस शख्स से मिलवाने जा रहे हैं उन्होंने 13 साल पहले देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया था और अब तक कई बड़े पदों पर काम कर चुके हैं. इस बार सरकार ने उन्हें काफी अहम जिम्मेदारी दी है.
2.IAS आशीष चौहान को मिली अहम जिम्मेदारी
उत्तराखंड कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष कुमार चौहान को खेल और नागरिक उड्डयन में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें उत्तराखंड सिविल एविएशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी UCADA डिपार्टमेंट का सीईओ बनाया गया है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 181वीं रैंक हासिल करने वाले चौहान की यात्रा दृढ़ता की कहानी है. उन्होंने सार्वजनिक सेवा की सीढ़ी चढ़ने से पहले एक सब इंस्पेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
3.काफी पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं IAS आशीष चौहान
16 जुलाई 1979 को राजस्थान में जन्मे आशीष कुमार चौहान एक ऐसे परिवार से आते हैं जो शिक्षा और सार्वजनिक सेवा में गहराई से जुड़ा हुआ है. उनके पिता मांगीलाल चौहान एक प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत थे और उनकी मां सुशीला चौहान एक महिला और बाल विकास अधिकारी थीं. माता-पिता की परवरिश ने आशीष के मूल्यों और सामाजिक विकास के प्रति समर्पण को आकार दिया.
4.कितने पढ़े-लिखे हैं IAS आशीष चौहान?
आईएएस आशीष चौहान ने जोधपुर के जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से इतिहास में बीए और एमए किया है. इसके अलावा उनके पास बीएड और पीएचडी की भी डिग्रियां हैं. आईएएस बनने से पहले आशीष कुमार चौहान ने कई सरकारी भूमिकाएँ निभाईं. सबसे पहले 2002 में वह सब इंस्पेक्टर के रूप में चुने गए, फिर एक्साइज इंस्पेक्टर, फर्स्ट ग्रेड टीचर जैसे विभिन्न पदों पर पदोन्नत हुए और 2007 में उन्हें आरएएस अकाउंट्स सर्विस के लिए चुना गया.
5.अब तक इन अहम पदों पर रह चुके हैं IAS आशीष चौहान
सरकारी नौकरियों में होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर सेवा करने की उनकी महत्वाकांक्षा ने उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की ओर आकर्षित किया. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 181 रैंक हासिल कर उत्तराखंड कैडर में शामिल हुए. अपने प्रशासनिक करियर में उन्होंने कई तरह की जिम्मेदारियां संभाली हैं. उनकी पिछली पोस्टिंग में पौड़ी , उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट के साथ-साथ उत्तराखंड में नागरिक उड्डयन विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में उनका कार्यकाल शामिल है. उनकी सफलता की कहानी लाखों उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.