Twitter
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था

लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं

Friendship Day 2025: दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता दोस्ती है और आज फ्रैंडशिप डे पर कुछ यूं बयां करें अपनी फीलिंग्स

साड़ी, अश्लील VIDEO और नौकरानी पर अत्याचार, जानें कैसे पकड़ा गया पूर्व पीएम का पोता प्रज्जवल रेवन्ना?

ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?

Rakshabandhan: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए 3 गांठ? जान लें राखी का शुभ मुहूर्त और राखी की थाली में क्या कुछ होना चाहिए

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: जायसवाल का शतक, फिर वॉशिंगटन का तूफान; भारत ने दिया 374 रन का टारगेट

वोटर आईडी कार्ड मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं तेजस्वी यादव, इन वजहों से बढ़ सकती हैं RJD नेता की मुश्किलें

Health Tips: सुबह का हेल्थ मंत्र! गुनगुने पानी के साथ इस चीज से करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Cat Scratch Disease: क्या होता है कैट स्क्रैच डिजीज? शरीर ही नहीं, दिमाग पर भी असर डालती है ये बीमारी

भाभी जी को रंग लगाएं, 'अंग से अंग' नहीं, होली मुबारक!

अगर आप देवर हैं, जीजा जी हैं या आप कोई अंकल जी हैं. सभी पुरुषों के लिए ये जरूरी लेख है. यहां आपको मिलेंगे वो तरीके जो बताएंगे कि महिलाओं के साथ होली कैसे खेलनी है?

Latest News
भाभी जी को रंग लगाएं, 'अंग से अंग' नहीं, होली मुबारक!

आप सभी को होली की मुबारकबाद! 

रंगों का त्योहार उल्लास, उमंग, उत्साह तो लेकर आता ही है, साथ ही भांग, शराब के नशे में नीयत के खोटे लोगों से भी रूबरू कराता है. 'बुरा ना मानो होली है' बोलकर भाभी हो या साली, मजाक के रिश्ते में बुरी नीयत का रंग लोग दिखाते हैं. मजाक सोशल डिस्टेंस्टिंग के साथ अच्छा लगता है, साड़ी के फॉल-सा लिपटरकर नहीं.

जो लोग शराब, भांग या बीयर के नशे में चूर-चूर होकर 'गलती म्हारे से हो गई' या फिर 'यार नशे में था गलती हो गई', का स्कोप रखते हैं, उन्हें समझने की जरूरत है कि वे अपनी गलती को जस्टीफाई कर रहे हैं या गलती मान रहे हैं. ऐसे में नियंत्रण खोने के पीछे की वजह समझने की जरूरत है. आखिर देवर जी, जीजू ऐसा क्यों करते हैं? होली के बहाने छेड़छाड़ उसी सोच का नजरिया है जो रास्ते चलते लड़कियों को छेड़ देने से आती है... 

फिल्मों में होली के नाम पर 'अंग से अंग लगाना' और 'देवर भाभी की मस्ती' दिखाकर यह सामान्य बना दिया गया है कि होली के दिन कोई भी किसी को भी रंग लगा सकता है. इससे कुछ लोगों को लगता है कि यह 'मस्ती' है, जबकि असल में यह किसी के लिए असहज और असुरक्षित अनुभव हो सकता है. उत्तर प्रदेश में समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. विश्म्भर नाथ प्रजापति बताते हैं कि दरअसल पुरुषों को नियंत्रित रहना, अनुशासन में रहना, अपनी हद में रहना शुरू से नहीं सिखाया जाता और फिर जीजा-साली, देवर-भाभी का रिश्ता समाज में मजाक के तौर पर स्वीकार किया जाता है. ऐसे में लोग कह देते हैं कि जीजा-साली, देवर-भाभी के 'ये बीच' चलता है. ये चलने वाली बा पुरुषों को मजाक और जबरदस्ती में फर्क करना नहीं सिखाती. 

'बुरा न मानो होली है' , सबकुछ करने का 'लाइसेंस' नहीं
इस लाइन का मतलब होता है मस्ती में किसी की छोटी-मोटी गलती को नजरअंदाज करना, लेकिन कुछ लोग इसे छेड़खानी का लाइसेंस समझ बैठते हैं. वे सोचते हैं कि 'होली पर कुछ भी चलेगा', जबकि असल में ऐसा नहीं होना चाहिए. वहीं, कुछ पुरुषों की सोच अब भी पुरानी रूढ़ियों में जकड़ी हुई है. उन्हें लगता है कि स्त्रियां उनकी मर्जी से चलें और होली जैसे मौकों पर वे अपनी सीमाएं लांघ सकते हैं, क्योंकि समाज इसे 'मजाक' समझ लेगा. यह स्त्रियों की स्वतंत्रता और सहमति को नजरअंदाज करने की मानसिकता को दर्शाता है. वहीं कुछ लोग झुंड मानसिकता का शिकार होकर भी मजाक को जबरदस्ती में बदल देते हैं.  
 
तो क्या करें, होली न मनाएं...
नहीं, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं कि आप होली न मनाएं. होली मनाएं पर रंग वहीं लगाएं जहां आपको और दूसरे को शोभा दे. शरीर पर किसी भी जगह बिना सोचे समझे रंग न थोपें. यहां यह भी नहीं कहा जा रहा है कि सिर्फ हवा में गुलाल उड़ाकर ही होली मनाएं या फिर भाभी जी के पैर छूकर चले आएं. बल्कि ये हो सकता है कि एक शिष्ट, सभ्य तरीका होली मनाने का खोजा सकता है.  भाभी जी के 'ऑफिशियल गार्ड' यानी उनके पतिदेव से पूछकर, उनकी मौजूदगी में हल्का गुलाल लग सकते हैं. पर यह भी ध्यान रखें कि रंग उतना ही लगाएं जितने में भैया जी की भौहें न तनें. क्योंकि अगर वे तन गईं तो होली के बाद कोई और रंग चढ़ने वाला है- गंभीरता का रंग. होलिका दहन करें, शर्म और हया नहीं... 

होली ऐसी मनाएं जिसमें चेहरे पर रंग लगे, नीयत पर नहीं. आदर और सत्कार के रंग से होली खेलें, ताकि त्योहार के बाद भाभीजी को रंग छुड़ाने के लिए सिर्फ पानी की जरूरत पड़े, 'संवादहीनता' की नहीं. तो इस होली, रंग लगाएं, मगर 'अंग से अंग नहीं.'

'रंग प्यार का हो, इज्जत का हो, मगर जबरदस्ती का नहीं- वरना यह गुलाल नहीं, धूल कहलाएगा.' आप सभी को फिर से दिल खोलकर होली मुबारक! 


यह भी पढ़ें - 'होली पर जबरन नहीं लगा सकते रंग', तेलंगाना सरकार का आदेश, BJP बोली- ये तुगलकी फरमान


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement