कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
डीएनए एक्सप्लेनर
AGM-88 HARM को काफी असरदार माना जाता है. रूस-यूक्रेन युद्ध में यह मिसाइल बड़ी भूमिका निभा सकता है. आखिर अमेरिका से यह मिसाइल यूक्रेन को क्यों ही है और इसकी खासियत क्या है?
डीएनए हिंदीः रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Rissia Ukraine War) के बीच अमेरिका ने यूक्रेन को एंटी रडार मिसाइलें (Anti-Radar Missile) दी हैं. इन एजीएम -88 हार्म (AGM-88 HARM) मिसाइलों को काफी ताकतवर माना जा रहा है. इससे पहले रूस ने नाटो (NATO) को लेकर इन मिसाइलों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. इन मिसाइलों को यूक्रेन के कुछ विमानों से दागा जा सकता है. आधिक ये मिसाइल कितनी ताकतवर हैं और इनका रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर क्या असर पड़ सकता है, इसे विस्तार से समझते हैं.
क्या है AGM-88 HARM मिसाइल?
इस मिसाइल को अमेरिका के टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स द्वारा विकसित किया गया था. अब इसे कुछ बदलाव के साथ प्रमुख अमेरिकी रक्षा ठेकेदार रेथियॉन कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित किया गया है. AGM-88 HARM हवा से सतह पर मार करने वाली एक एंटी रडार मिसाइल है. इस मिसाइल में 'HARM' का विस्तृत नाम हाई-स्पीड एंटी-रेडिएशन मिसाइल है. इस मिसाइल की खासियत है कि यह मिलाइस दुश्मन के रडार सिस्टम को भेदने में सक्षम है. दुश्मन के रडार से आने वाले उत्सर्जित विकिरण को पता लगाकर उन्हें यह नष्ट कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः अंग्रेजों ने भारत से कितना लूटा था धन, आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे
क्या है AGM-88 HARM की खासियत?
करीब 14 मीटर लंबी AGM-88 HARM की व्यास केवल 10 इंच है. यह मिसाइल एंटी रडार सिस्टम से लैस है. इस मिसाइल का वजन करीब 360 किलो है. इसमें एक ऐसा वॉरहेड लगा है तो किसी भी रडार को पलभर में भेद सकता है. इस मिसाइल में एक एंटी-रडार होमिंग सीकर ब्रॉडबैंड आरएफ एंटीना और रिसीवर और एक सॉलिड स्टेट डिजिटल प्रोसेसर भी इनकॉरपोरेटेड है. 100 किमी तक यह मिसाइल किसी भी लक्ष्य को ढेर कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः क्या आम आदमी की तरह राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी ले सकते हैं छुट्टी? यहां जानें
क्या दुनिया से छिपाकर की यूक्रेन की मदद
अमेरिका ने यूक्रेन की मदद दुनिया से छुपाकर की है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध ( Russia Ukraien War) में यह पहला मौका है जिसमें हथियार का इस्तेमाल अमेरिका के अलावा किसी अन्य सेना द्वारा किए जाने की पुष्टि की गई है. हालांकि, यूक्रेनी वायु सेना में सीमित संख्या में विमानों को देखते हुए इसकी उपयोगिता सवालों के घेरे में है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के पास मिसाइल के साथ काम आने के लिए जाने जाने वाले विमान नहीं हैं. इसके बाद यह भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या इन मिसाइलों को नाटो विमानों से दागा जा रहा है. दरअसल यूरोप में कई नाटो विमान जैसे टॉरनेडो ईसीआर, एफ -16 सीएम ब्लॉक 50, और एफ / ए -18-ईए -18 जी वगैरह की मदद से ही एजीएम -88 HARM मिसाइलों को फायर किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.