कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
क्रिकेट
INDW vs BANW 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश की टीम से आज सीरीज का निर्णायक मैच था लेकिन आखिरी ओवर में विकेट गिरने के बाद मैच टाई हो गया.
डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश का दौरा अब खत्म हो गया है. टी20 सीरीज में जहां टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी, लेकिन टीम वनडे सीरीज में टीम जीतने से चूक गई क्योंकि सीरीज का आखिरी मैच टाई हो दया. तीसरा वनडे मैच भी भारत की झोली में ही था लेकिन अंत में पासा पलट गया और सीरीज टाइ हो गई. भारत को आखिरी 9 ओवरों में जीत के लिए 36 रन चाहिए थे और 6 विकेट शेष थे लेकिन फिर भी टीम यह मुकाबला नहीं जीत सकी.
इससे पहले सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को हराकर इतिहास रचा था. उस मैच में पहली बार बांग्लादेश महिला टीम की भारत के खिलाफ जीत हुई थी लेकिन दूसरा मैच भारत के नाम रहा था. भारत ने वह मैच आसानी से जीत लिया था लेकिन तीसरा मैच ऐसा फंसा कि सीरीज ही टाई हो गई.
यह भी पढ़ें- क्या दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज रोकेगी भारतीय टीम का विजयरथ, पहली पारी में दे रही है कड़ी टक्कर
The match results in a tie!@imharleenDeol & #TeamIndia vice-captain @mandhana_smriti score fine Fifties and @JemiRodrigues with an unbeaten 33* at the end 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2023
Scorecard - https://t.co/pucGJbXrKd#BANvIND pic.twitter.com/JIDgdB7Xch
तीसरे वनडे में बांग्लादेश की बॉलर्स ने शानदार वापसी की और 9 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों को 36 रन नहीं बनाने दिए. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व यह टीम वनडे सीरीज जीतने से चूक गई है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे. बांग्लादेश की तरफ से शानदार 107 रन बनाते हुए शतकीय पारी खेली थी.
भारत की तरफ से एक बार फिर शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा सिर्फ 4 रन बना पाईं और यास्तिका भाटिया भी 5 रन बनाकर आउट हो गईं. महज 32 रनों में दो विकेट गंवाने के बाद हरलीन देओल और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े. स्मृति ने 59 और हरलीन ने 77 रनों की पारी खेली जिसके बाद विकेट पतझड़ों की तरह गिरने लगे और टीम इंडिया की पारी बिखर गई.
यह भी पढ़ें- धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान, इस खिलाड़ी ने खोल दिया राज
बता दें कि भारत ने 191 पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे, फिर भी 52 गेंदों में टीम को 35 रन चाहिए थे, जेमिमा रोड्रिग्ज एक छोर पर डटी थीं. एक समय यह लग रहा था कि टीम यह मैच आसानी से जीत सकती है लेकिन देखते ही देखते एक आए और एक गए वाली स्थिति आ गई. 216 पर 6 विकेट थे और 217 पर 9 विकेट हो गए थे और भारतीय टीम का स्कोर 225 के टाइ स्कोर पर पहुंचा तो आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर भी विकेट गिर गया और मैच के साथ ही सीरीज भी टाई हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.