कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | May 14, 2025, 04:34 PM IST
1.Easier Said Than Done
डॉ. विकास गुप्ता द्वारा लिखी गई इजियर सेड दैन डन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. विराट इस किताब को भी पढ़ना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इस किताब का उद्देश टाइटल (कहा जाना आसान है लेकिन करना मुश्किल) पर ही है.
2.शाकाहारी के बाद भी मॉक चिकन खाते हैं विराट
आपको बता दें कि विराट कोहली शुद्ध शाकाहारी हैं और वो मांस-मछली से दूर ही रहते हैं. लेकिन विराट मॉक चिकन के दीवाने हैं. जी हां, विराट इस स्वादिष्ट डिश का खाना पसंद करते हैं. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि शाकाहारी होने के बाद वो मॉक चिकन कैसे खा लेते हैं.
3.क्या होता है मॉक चिकन?
बता दें कि मॉक चिकन एक नकनी चिकन हैं. जी हां, इस चिकन को कोई भी खा सकता है और ये पूरी तरह से शाकाहारी है. ये डिश ऐसे लोगों के लिए जो शुद्ध शाकाहारी है, लेकिन उन्हें चिकन जैसा अनुभव करना होता है. मॉक चिकन सोया प्रोटीन,सीतान (गेहूं से बना प्रोटीन, जो चिकन जैसी बनावट देता है), टोफू (सोया से बना होता है), जैकफ्रूट (कटहल) इन सब से मॉक चिकन बनता हैं.
4.इससे मिलता है काफी प्रोटीन
मॉक चिकन से काफी प्रोटीन मिलता है. ये डिश कोलेस्ट्रॉल फ्री होता है और साथ ही इसमें फैट भी काफी अधिक तक कम रहता है. इस नकली चिकन असली चिकन को आराम से टक्कर देता है और शाकाहीर लोग इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
5.विराट के अलावा भी कई खिलाड़ी खाते हैं मॉक चिकन
विराट कोहली पहले मासांहारी थे, लेकिन फिर बाद में उन्होंने पूरी तरह से मांस खाना छोड़ दिया. ऐसे में वो अब चिकन जैसा स्वाद लेने के लिए मॉक चिकन खाना पसंद करते हैं. विराट से लेकर फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री तक कई खिलाड़ी हैं, जो मांसाहारी से शाकाहारी बने हैं, जिसकी वजह से वो चिकन को मिस करते हैं. इसी वजह से वो सब मॉक चिकन का मजा लेते हैं.