Twitter
      Advertisement

      IPL Qualifier-2 जीतकर कितनी टीमें बनी हैं चैंपियंन, आंकड़े जान उड़ जाएंगे आपके होश

      आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल का टिकट कटा लेगी. आइए ऐसे में जान ले कि आईपीएल क्वालीफायर-2 में जीतने वाली कितनी टीमें आईपीएल चैंपियंन बनी है. 

      भास्कर तिवारी | Jun 01, 2025, 04:17 PM IST

      1.पंजाब और मुंबई के बीच क्वालीफायर-2 मैच

      पंजाब और मुंबई के बीच क्वालीफायर-2 मैच
      1


      आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल का टिकट कटा लेगी. आइए ऐसे में जान ले कि आईपीएल क्वालीफायर-2 में जीतने वाली कितनी टीमें आईपीएल चैंपियंन बनी है. 
       

      Advertisement

      2.2 टीम बन चुकी है चैंपियंन

      2 टीम बन चुकी है चैंपियंन
      2

      आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 2 टीम ही क्वालीफायर-2 जीतकर खिताब जीत पाई है. जिसमें मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है. 
       

      3. मुंबई इंडियंस

       मुंबई इंडियंस
      3


      आईपीएल 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 मैच जीतकर पहला खिताब अपने नाम किया था. जहां मुंबई ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रन से धूल चटाई थी. 
       

      4. सनराइजर्स हैदराबाद

       सनराइजर्स हैदराबाद
      4

      आईपीएल 2016 में सनराइडर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 मैच में गुजरात लायंस को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. जहां फाइनल में हैदराबाद का सामना आरसीबी के साथ हुआ था. इस मैच में एसआरएच ने बेंगलुरु को 8 विकेट से शिकस्त दे दी थी. 

      5.मुंबई इंडियंस

      मुंबई इंडियंस
      5

      आईपीएल के इतिहास मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है. जिसने 2 बार क्वालीफायर-2 का मुकाबला जीतकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. मुंबई ने आईपीएल 2017 में यह कारनामा दोहराया था. जिसमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को फाइनल में 1 रन से हराया था. 

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement