क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Jun 01, 2025, 04:17 PM IST
1.पंजाब और मुंबई के बीच क्वालीफायर-2 मैच
आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल का टिकट कटा लेगी. आइए ऐसे में जान ले कि आईपीएल क्वालीफायर-2 में जीतने वाली कितनी टीमें आईपीएल चैंपियंन बनी है.
2.2 टीम बन चुकी है चैंपियंन
आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 2 टीम ही क्वालीफायर-2 जीतकर खिताब जीत पाई है. जिसमें मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है.
3. मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 मैच जीतकर पहला खिताब अपने नाम किया था. जहां मुंबई ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रन से धूल चटाई थी.
4. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2016 में सनराइडर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 मैच में गुजरात लायंस को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. जहां फाइनल में हैदराबाद का सामना आरसीबी के साथ हुआ था. इस मैच में एसआरएच ने बेंगलुरु को 8 विकेट से शिकस्त दे दी थी.
5.मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इतिहास मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है. जिसने 2 बार क्वालीफायर-2 का मुकाबला जीतकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. मुंबई ने आईपीएल 2017 में यह कारनामा दोहराया था. जिसमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को फाइनल में 1 रन से हराया था.