IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शशि थरूर का इशारा किस ओर? मोदी सरकार से जताई ये खास उम्मीद
IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पक्की! ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के लिए रन चेज काफी मुश्किल, देखें आंकड़े
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol
यूटिलिटी
BBC अपने यहां से 1,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला कर चुका है. इससे कंपनी सालाना लगभग 50 करोड़ पौंड की बचत करेगा.
डीएनए हिंदी: हाल ही में कुछ कंपनियों ने अपने यहां के कर्मचारियों की छंटनी की है. अब इसी लाइन में ब्रिटेन की नेशनल ब्रॉडकास्टर बीबीसी (BBC) ने भी अपने 1000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने इस मामले में बताया कि अगले कुछ सालों में 1000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाला जाएगा. इससे हर साल कम से कम 50 करोड़ पौंड की बचत होगी, जो कि बहुत बड़ी रकम है. BBC के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी (Tim Davie) ने इस मामले में वृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों को जानकारी दी. डेवी ने कहा कि यह फैसला BBC की ग्रेट वैल्यू बनाए रखने के लिए लिया जा रहा है.
बीबीसी के कंटेंट में होगा बदलाव
इस योजना के अंतर्गत BBC के कंटेंट और सर्विस में बदलाव किया जाएगा जिससे पहले सेगमेंट में 50 करोड़ पौंड की सेविंग की जा सके. डेवी ने कहा कि डिजिटल का जमाना है इसलिए बीबीसी को डिजिटल की दुनिया में सबसे आगे ले जाने का हमारा उद्देश्य है.
बीबीसी के पास सिर्फ एक चैनल होगा
बीबीसी के पास अब 24 घंटे चलने वाला सिर्फ एक ही चैनल होगा जो यूके और अंतर्राष्ट्रीय दर्शक देख सकेंगे. साथ ही बीबीसी न यह भी घोषणा की कि वह oxford के रीजनल टीवी न्यूज प्रोग्राम को जल्द बंद करेंगे. बता दें कि इसमें अभी सिर्फ 18 कर्मचारी काम करते हैं और यह इस साल के नवंबर में बंद कर दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें:
GST Return Filing: लेट फीस पर नहीं लगेगा हर्जाना, बढ़ाई गई समयावधि
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.