ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
जिस उम्र में लोग होश संभालते हैं उसमें बन गए टीचर, कोई हेडमास्टर तो कोई बना प्रोफेसर
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
ट्रेंडिंग
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम की घोषणा के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच तुलना का दौर शुरू हो गया. कुछ लोग इस युद्धविराम पर खुशी मना रहे हैं तो कुछ दुखी हैं.
PM Modi vs Indira Gandhi: बीते शनिवार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर अलग ही 'सोशल वॉर' शुरू गया. कुछ यूजर्स जंग रोकने पर खुश हुए तो कुछ नाराज. हालांकि, इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
इस सीजफायर के बाद कांग्रेस समर्थक और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र कर रहे हैं. अब पूर्व प्रधानमंत्री की स्पीच जमकर वायरल हो रही है. इसी वजह से इंटरनेट पर FIGHT BACK INDIA ट्रेंड कर रहा है.
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडिल से इंदिरा गांधी और अमेरिकी राष्ट्रप्ति रिचर्ड निक्सन की तस्वीर शेयर कर इंदिरा का बयान लिखा, 'हमारे पास अपनी रीढ़ की हड्डी मजबूत है, सभी अत्याचारों से लड़ने के लिए पर्याप्त इच्छाशक्ति और संसाधन हैं. वह समय बीत चुका है जब 3 या 4 हजार मील दूर बैठा कोई भी देश रंग सुपिरियोरिटी के आधार पर भारतीयों को अपनी मर्जी से काम करने का आदेश दे सकता था.' प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से कहा, यह साहस था, यह भारत के लिए खड़ा होना था, यह राष्ट्र के गौरव के साथ समझौता नहीं करना था.'
दृढ़निश्चय । दूरदर्शी । साहसी ।
- इंदिरा गांधी जी pic.twitter.com/k2AtQeQMb9— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 10, 2025
इस सीजफायर के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वीडियोज वायरल हो रहे हैं. साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में इंदिरा गांधी की दी गई स्पीच के क्लिप भी वायरल हो रहे हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, 'इंदिरा गांधीजी को आज पूरा देश याद कर रहा है.' पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, 'दृढ़ निश्चय, दूरदर्शी, साहसी इंदिरा गांधी जी.' कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्त पवन खेड़ा ने भी 1971 में फौजियों के साथ इंदिरा गांधी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'इंदिरा गांधी मिस इंदिरा, आज देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है.'
यह भी पढ़ें - 87 घंटे, 56 मिनट बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम, पर संश्य बरकरार, 4 दिन चले 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाक में कितना नुकसान?
The Most famous speech of Indira Gandhi..!!! "FIGHT BACK INDIA"!!! pic.twitter.com/QtqlMvBKPj
— Sumit (@SumitHansd) May 11, 2025
भारत -पाक सीजफायर को लेकर कई यूजर्स अपनी नाराजगी भी दर्ज दर्ज करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'हम भारतीयों को आपसे यह उम्मीद नहीं थी. अमेरिका के दबाव में झुकना नहीं था. हमें पाकिस्तान को सबक सिखाना था.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह एक गलती हुई है. उन पर भरोसा मत करो. उन्हें नेस्तनाबूद कर दो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मोदी जी ने आज बहुत बड़ी गलती की है. अब मैं वोट तभी दूंगा जब योगीजी पीएम उम्मीदवार होंगे. मोदी जी आपने भरोसा तोड़ दिया.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.