लाइफस्टाइल
राजा राम | Jun 24, 2025, 10:12 PM IST
1.रिश्तों को मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ खास बातें
आज के समय में रिश्ते पहले जैसे मजबूत नहीं रह गए हैं. अक्सर सुनने को मिलता है कि पति-पत्नी में मनमुटाव है या फिर रिश्ते में पहले जैसी समझ नहीं रही. लेकिन सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? संत प्रेमानंद महाराज का मानना है कि इसके पीछे कई मानसिक और सामाजिक कारण हैं. उन्होंने रिश्तों को मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ खास बातें बताई हैं, जिन्हें जानना हर किसी के लिए जरूरी है.
2.लोग रिश्तों को निभाने के लिए तैयार नहीं
संत प्रेमानंद महाराज के अनुसार आजकल के लोग रिश्तों को निभाने के लिए तैयार नहीं हैं. हर कोई सिर्फ अपनी खुशी और इच्छाओं को सबसे ऊपर रखता है. ऐसे में साथी की भावनाओं और जरूरतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिससे रिश्तों में दूरी आने लगती है.
3.अहंकार रिश्ते को कमजोर कर देता है
प्रेमानंद जी कि बातचीत की कमी भी रिश्तों में दरार डालती है. जब पति-पत्नी के बीच संवाद खत्म हो जाता है, तो गलतफहमियां बढ़ती हैं. छोटी-छोटी बातों पर बहस होती है और लोग समाधान निकालने की बजाय एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं. ऐसे में अहंकार रिश्ते को कमजोर कर देता है.
4.जीवनसाथी की तुलना इंटरनेट से नहीं
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि सोशल मीडिया का भी रिश्तों पर बुरा असर पड़ रहा है. लोग अपने जीवनसाथी की तुलना इंटरनेट पर दिखने वाले लोगों से करने लगे हैं. इससे उम्मीदें बढ़ जाती हैं और धैर्य कम हो जाता है. इस तुलना से असंतोष और तनाव बढ़ने लगता है.
5.तलाक और ब्रेकअप के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं
महाराज कहते हैं कि आज के दौर में लोगों में स्थिरता की कमी है. एक के बाद एक रिश्तों में जाने वाले लोग किसी एक रिश्ते की गहराई को नहीं समझ पाते. ऐसे अस्थायी रिश्तों के कारण समाज में तलाक और ब्रेकअप के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं.
6.छोटी-छोटी परेशानियों में ही अलग होने का फैसला
उनका यह भी मानना है कि रिश्तों में अब त्याग और धैर्य की भावना खत्म होती जा रही है. पहले जहां लोग रिश्तों को निभाने के लिए कई तरह के समझौते करते थे, वहीं अब लोग छोटी-छोटी परेशानियों में ही अलग होने का फैसला ले लेते हैं. प्रेमानंद महाराज सलाह देते हैं कि अगर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो संवाद बनाए रखें, साथी की भावनाओं को समझें, सोशल मीडिया से तुलना न करें और धैर्य के साथ रिश्ता निभाने की कोशिश करें. तभी कोई भी रिश्ता मजबूत बन सकता है.